क्या चावल के पानी से सचमुच बढ़ते हैं बाल? डर्मेटोलॉजिस्ट ने दिया जवाब, बताया क्या कहती है साइंस

Rice Water For Hair: क्या त्वचा विशेषज्ञ चावल के पानी की सलाह देते हैं? अगर आपका भी यही सवाल है तो जानिए डर्मेटोलॉजिस्ट का इस बारे में क्या कहना है. डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया चावल का पानी बालों के लिए अच्छा है या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Is Rice Water Good For Hair: चावल का पानी बालों पर कैसा असर दिखाता है, जानिए यहां.

Hair Care: लंबे, घने और खूबसूरत बालों की चाह में लोग अक्सर ही तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमाकर देखते हैं. कुछ नुस्खे कारगर होते हैं तो कुछ का कुछ खास असर नजर नहीं आता है. ऐसी ही एक रसोई की चीज है जिसका इस्तेमाल हेयर केयर में खूब होने लगा है. यह चीज है चावल. चेहरे और बालों पर अक्सर ही चावल का पानी (Rice Water) या चावल का पाउडर लगाने की सलाह दी जाती है. बालों को तो चावल के पानी से बकायदा धोया तक जाता है. लेकिन, क्या चावल का पानी सचमुच बालों के लिए फायदेमंद होता है? इंस्टाग्राम पर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सुगन्या नायडु ने वीडियो शेयर करके बताया है कि बालों पर चावल का पानी (Chawal Ka Pani) लगाना चाहिए या नहीं, इसके बारे में साइंस का क्या कहना है और यह बालों के लिए सचमुच फायदेमंद है या सिर्फ बेअसर सा कोई नुस्खा है? आप भी जानिए डॉक्टर का क्या कहना है.

चेहरे पर दाग-धब्बे हैं और पिंपल्स हटाने हैं तो इन पत्तों से बना लें फेस पैक, योग गुरू ने कहा निखर जाएगी त्वचा

क्या चावल का पानी बालों के लिए अच्छा है | Is Rice Water Good For Hair

डॉ. सुगन्या नायडु का कहना है कि विज्ञान की बात करें तो हां, साइंटिफकली चावल के पानी में पोटेंशियल है. चावल के पानी में आइनोसिटोल होता है, अमीनो एसिड्स होते हैं और विटामिन भी होते हैं जो बालों की फ्रिजीनेस दूर करने में असरदार हो सकते हैं. इनसे बालों को चमक मिलती है और बाल मजबूत भी होने लगते हैं. साल 2022 में हुई एक स्टडी में पता चला था कि राइस ब्रान वॉटर (Rice Bran Water) लगाने पर बालों को जड़ों से बढ़ने में मदद मिलती है. यह इंफ्लेमेशन को कम करने में भी मददगार है.

Advertisement

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि चावल के पानी से पतले बालों की दिक्कत दूर हो सकती है और हेल्दी और मोटे बाल मेंटेन करने में मदद मिलती सकती है. ऐसा रातभर में नहीं होगा लेकिन नियमित तौर पर चावल के पानी का इस्तेमाल किया जाए तो बालों पर असर दिख सकता है.

Advertisement
Advertisement
बालों पर कैसे लगाएं चावल का पानी

चावल का पानी बालों पर लगा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कुकर से सीधा निकालते ही गर्म चावल के पानी को बालों पर ना लगाएं. चावल का पानी बनाने का एक तरीका है कि चावल को पानी में उबाला जाता है और फिर चावल पकने के बाद एक्स्ट्रा पानी को निकाला जाता है और सिर पर लगाया जाता है. ऐसे में चावल का पानी गर्म ना हो इसका ध्यान रखना जरूरी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Malegaon ​Blast Case: फैसला आने के बाद सुनिए उमा भारती ने क्या कहा? | NDTV India
Topics mentioned in this article