Republic Day Looks: 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस पर सबसे अलग लगेगा आपका लुक, इन सेलेब्स से ले लीजिए आइडिया

Republic Day Look Ideas: गणतंत्र दिवस पर इन सेलेब्स के लुक्स से आइडिया लिया जा सकता है. तिरंगे के रंगों में रंगकर आप भी बेहद खूबसूरत नजर आएंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Republic Day Celebrity Inspired Looks: इन सेलेब्स की ही तरह आप भी गणतंत्र दिवस पर हो सकती हैं तैयार. 

Republic Day 2025: लोहड़ी और मकर संक्रांति के बाद अब गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां चल रही हैं. गणतंत्र दिवस पर माहौल देशभक्ति के रंग में रंग जाता है और देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा (Tricolor) के रंगों को पहनना भी इस दिन बेहद अच्छा लगता है. तिरंगा के रंगों के कपड़े पहनकर गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बना जाता है. गणतंत्र दिवस पर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में होने वाले कार्यक्रमों में खासतौर से लड़कियों को तैयार होकर जाना बेहद अच्छा लगता है. ऐसे में सेलेब्रिटीज से गणतंत्र दिवस के लुक्स के आइडिया लिए जा सकते हैं. 

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर इन 5 जगहों की कर सकते हैं सैर, देशभक्ति से भर उठेगा तन-मन 

गणतंत्र दिवस लुक्स आइडिया | Republic Day Look Ideas 

जान्हवी कपूर का यह लुक गणतंत्र दिवस के लिए परफेक्ट है. जान्हवी कपूर के इस कुरता सेट की लाइनिंग तिरंगे के रंगो की है. तिरंगे की स्ट्राइप्स वाले इस कुरते के साथ जान्हवी ने हरे रंग का दुपट्टा लिया है. जान्हवी का लाइट मेकअप इस पूरे लुक को कंप्लीट कर रहा है. 

सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तरह आप बेसिक वाइट कुरते पर तिरंगा रंग का दुपट्टा ले सकती हैं. सारा ने अपने मेकअप को सिंपल रखा है. वाइट प्लाजो के साथ फुल स्लीव वाइट कुरता और रंग-बिरंगे दुपट्टे वाला यह लुक गणतंत्र दिवस के लिए एकदम सटीक है. 

अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित की तरह साड़ी पहन सकती हैं. माधुरी ने सिल्क की साड़ी पहनी है. संतरी बोर्डर वाली इस हरी साड़ी के साथ माधुरी ने गहने पहने हैं. शादीशुदा औरतें इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

Advertisement

अगर तिरंगे के दो रंग हरे और नीले को साथ स्टाइल किया जाए तो गणतंत्र दिवस पर बेहद अलग लगा जा सकता है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का यह लुक कुछ ऐसा ही है. अपने लुक को कंप्लीट करते हुए आलिया ने हरे इयररिंग्स और हरी बिंदी लगाई है. गजरे वाले जूड़े से तो आलिया के लुक पर चार-चांद लग गए हैं. 

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर वाइट कुरता सेट से बेहतर आखिर क्या हो सकता है. अनन्या पांडे की तरह आप गणतंत्र दिवस पर कुछ इस तरह का आउटफिट कैरी कर सकती हैं. अनन्या ने इस सूट के साथ मैचिंग एंब्लिश्ड दुपट्टा कैरी किया है. साथ ही, एक्सरसरीज में अनन्या कड़े और जूती पहने नजर आ रही हैं. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: 3 गुना बढ़ जाएगी आपकी Salary! सरकारी कर्मचारियों के मन में फूट रहे लड्डू!