Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर इन 5 जगहों की कर सकते हैं सैर, देशभक्ति से भर उठेगा तन-मन 

Republic Day Special: देश इस साल अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आप इन एतिहासिक जगहों पर जा सकते हैं. भर जाएंगे देशभक्ति के जुनून से. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Places To Visit On Republic Day: गणतंत्र दिवस के दिन इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं आप. 

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के दिन ही वर्ष 1950 में भारत ने अपना संविधान लागू किया था. इस साल भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस की परेड को इस साल 'स्वर्णिम भारत - विरासत और विकास' का नाम दिया गया है. कर्तव्य पथ पर इस दिन गणतंत्र दिवस समारोह होता है जिसमें देश की स्वर्णिम गाथा की झांकियां देखने को मिलती हैं. यहां जानिए आप इस दिन लाल किले समेत किन एतिहासिक जगहों पर जा सकते हैं. इन जगहों की सैर करने पर आप देशभक्ति और देशप्रेम के जुनून से भर जाएंगे. 

किस परेशानी में कौनसा डिटॉक्स वॉटर पीना चाहिए और कौनसा नहीं, बता रही हैं न्यूट्रिशनिस्ट 

गणतंत्र दिवस पर किन जगहों की कर सकते हैं सैर 

इंडिया गेट 

दोस्तों या परिवार के साथ गणतंत्र दिवस पर इंडिया गेट (India Gate) जा सकते हैं. इंडिया गेट पिकनिक के लिए परफेक्ट है. यहां पर आप खुद को इतिहास का हिस्सा बनते हुए महसूस कर पाएंगे. बच्चों को खासतौर से यहां लेकर जाया जा सकता है. 

लाल किला 

गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला जा सकते हैं. लाल किला एतिहासिक जगह होने के साथ ही यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की लिस्ट में भी शामिल है. दिल्ली में स्थित लाल किला घूमने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं. 

कारगिल वॉर मेमोरियल 

बच्चों को गणतंत्र दिवस के दिन कारगिर वॉर मेमोरियल लेकर जा सकते हैं. यहां जाकर आप भारतीय सेना के उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं जिन्होंने देश के नाम अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. 

वाघा बोर्डर 

अमृतसर के करीब स्थित वाघा बोर्डर पर गणतंत्र दिवस के दिन जाने पर आपकी रगों में देशभक्ति का लहू दौड़ने लगेगा. यहां साल 1959 से हर दिन फ्लैग लोअरिंग सेरेमनी होती है. भारत (India) और पाकिस्तान दोनों देशों से बड़ी संख्या में लोग रोजाना वाघा बोर्डर आते हैं. 

झांसी का किला 

अगर आप गणतंत्र दिवस पर कहीं दूर निकलना चाहते हैं तो झांसी का किला घूमकर आ सकते हैं. झांसी का किला (Jhansi Fort) एक एतिहासिक इमारत है जहां रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की थी और जंग लड़ी थी.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Karnataka: ATM Van लुटेरे अब तक फरार, 4 राज्यों की पुलिस अब तक नाकाम | Andhra Pradesh
Topics mentioned in this article