Republic day 2024 : कर्तव्य पथ पर 1,900 साड़ियां की गईं प्रदर्शित

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार ‘अनंत सूत्र’ साड़ी के प्रति सम्मान को समर्पित है. ये साड़ी फैशन जगत को भारत का शानदार उपहार है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कर्तव्य पथ पर लगभग 1,900 साड़ियां लकड़ी के फ्रेम में ऊंचाई पर लगायी गयी थीं.

नई दिल्ली, 26 जनवरी (भषा) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कर्तव्य पथ पर निकाली गई प्रत्येक झांकी एक से बढ़कर एक थी लेकिन ‘‘अनंत सूत्र'' नाम की एक विशेष प्रदर्शनी ने प्रत्येक महिला का मन मोह लिया. इसमें देश के हर कोने की कुल 1,900 साड़ियां प्रदर्शित की गई. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार ‘अनंत सूत्र' साड़ी के प्रति सम्मान को समर्पित है. ये साड़ी फैशन जगत को भारत का शानदार उपहार है.

कर्तव्य पथ पर लगभग 1,900 साड़ियां लकड़ी के फ्रेम में ऊंचाई पर लगायी गयी थीं. इसमें क्यूआर कोड भी दर्शाए गए थे जिन्हें, स्कैन करके बुनाई और कढ़ाई के बारे में जानकारी एकत्र की जा सकती थी. ये प्रदर्शनी बुनकरों और कलाकारों की कला को प्रदर्शित करने के लिए लगाई गई थी. इसमें एक साड़ी 150 वर्ष पुरानी थी.

आपको बता दें कि कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस (Republic Day Parade) की परेड महिला केंद्रित रही. ‘विकसित भारत' और ‘भारत-लोकतंत्र की मातृका' इसका मुख्य विषय रहा. पहली बार सभी महिलाओं की त्रि-सेवा टुकड़ी ने कार्तव्य पथ पर मार्च किया. फ्लाई पास्ट के दौरान महिला पायलटों ने भी 'नारी शक्ति' का प्रतिनिधित्व करते हुए दर्शकों के मन को मोह लिया. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की टुकड़ियों में भी सिर्फ महिलाकर्मी ही शामिल थीं. वहीं, पहली बार, परेड की शुरुआत 100 से ज्यादा महिला कलाकारों के शंख, नादस्वरम और नागदा जैसे भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाने से हुई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article