कपड़ों पर चाय गिरने से लग गए हैं धब्बे तो घबराएं नहीं, इन क्लीनिंग हैक्स से गायब हो जाएंगे Tea Stains 

Tea Stains On Clothes: कपड़ों पर अक्सर ही चाय के दाग लग जाते हैं जो जल्दी छूटने का नाम नहीं लेते. लेकिन, ऐसे कुछ क्लीनिंग हैक्स और घरेलू उपाय हैं जो इन धब्बों को दूर करने में असरदार हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Removing Tea Stains From Clothes: इन तरीकों से छूट जाएंगे जिद्दी से भी जिद्दी चाय के धब्बे. 

Cleaning Hacks: कपड़ों पर बड़े हों या बच्चे अक्सर चाय गिरा लेते हैं. कभी चाय की एक बूंद भर गिरती है तो कभी पूरी की पूरी चाय ही कपड़ों पर लुढ़क जाती है. अगर आपके कपड़ों पर पहले कभी चाय गिरी होगी तो आप जानते ही होंगे कि चाय के दाग (Tea Stains) सबसे जिद्दी दागों में से होते हैं जो जल्दी जाने का नाम नहीं लेते. इसलिए जितना जल्दी हो सके इन दागों को छुड़ाना शुरु कर देना चाहिए. चाय के गहरे निशान कपड़ों से हटाना मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं है. तो चलिए, जानते हैं उन घरेलू उपायों (Home Remedies) के बारे में जिनकी मदद से कपड़ों पर लगे चाय के दाग-धब्बे हटाए जा सकते हैं. 

नींबू के छिलकों को फेंकने की ना करें भूल, जान लीजिए इन Lemon Peels को इस्तेमाल करने के जबरदस्त तरीके 

कपड़ों से चाय के धब्बे कैसे हटाएं | How To Remove Tea Stains From Clothes 

कॉटन, पॉलिएस्टर और शिफोन 

  • चाय का दाग अगर कॉटन (Cotton Clothes), पॉलिएस्टर या फिर शिफोन के कपड़ों पर लगे हों तो उसे हटाने के लिए सबसे पहले हल्के गर्म पानी से गीला करें. 
  • कोशिश करें कि आप ताजे दाग (Fresh Stain) लगे कपड़े को जल्द से जल्द भिगो दें. 
  • इसके बाद एक चम्मच बेकिंग सोडा कपड़े पर डालकर रगड़ें. 
  • अब कपड़े पर बेकिंग सोडा (Baking Soda) लगभग 10 से 15 मिनट तक रहने दें. 
  • अब एक बाल्टी में एक चम्मच कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट डालें और कपड़े को भिगो दें. 
  • इसके बाद कपड़े को हाथ में लेकर घिसें और आमतौर पर जिस तरह कपड़े धोते हैं उसी तरह धो लें.
  • धुल जाने पर धूप में सुखाएं. आपको धब्बे नजर नहीं आएंगे. 

नाजुक सिल्क, ऊनी और लेस वाले कपड़े 

  • ताजा लगे चाय के दाग नाजुक सिल्क, ऊनी और लेस वाले कपड़ों से हटाने के लिए एक चम्मच विनेगर (Vinegar) को एक कप पानी में मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर लें. 
  • इस स्प्रे को धब्बे पर छिड़कें और हल्के हाथ से कपड़े को रगड़ें. आपको दाग (Stain) छूटता हुआ दिखेगा. 
  • अब एक चम्मच डिटर्जेंट बाल्टी में डालकर कपड़े भिगो लें और हल्के हाथ से रगड़ लें. 
  • इसके बाद 10 मिनट कर इन कपड़ों को इस पानी में भीगने दें. 
  • अब सोफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से सिर्फ दाग वाली जगह को ही साफ करें. 
  • पानी से निकालें और धूप में कपड़ों को सूखने के लिए डाल दें. 

सफेद शर्ट पर लगा दाग 

  • अपनी सफेद शर्ट (White Shirt) से चाय के दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा या नींबू का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. अपरोक्त बताए दोनों तरीकों में से कोई भी एक अपना लें. 
  • नींबू (Lemon) भी इस चाय के दाग को हटाने में मदद करेगा. एक नींबू ले और इस धब्बे पर रगड़ें. इसके ब्लीचिंग गुण अच्छा असर दिखाते हैं. अब सामान्य धुलाई की ही तरह कपड़े को साफ कर लें. 

चाय पीने का मन है लेकिन ब्लड शुगर बढ़ने का है डर तो पीजिए ये 4 Herbal Tea, कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Arrest Warrant Against Netanyahu: ICC के गिरफ्तारी वारंट विश्व के बड़े देखों का क्या रुख ?
Topics mentioned in this article