Sun Tan से खो गया है चेहरे का निखार तो अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय, फिर से खिलखिला उठेगी त्वचा

Sun Tan Removal: धूप से चेहरे पर टैनिंग हो गई है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है बस अपनाएं ये घरेलू उपाय और पाएं खोया निखार वापस.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Sun Tan हटाने में ये घरेलू नुस्खे आपकी मदद करेंगे.

Home Remedies: सर्दियां अब जा रही हैं और देश के कई हिस्सों में गर्मियों की शुरुआत भी हो गई है. गर्मी में चिलचिलाती धूप का सबसे बुरा प्रभाव हमारी स्किन पर होता है. धूप में रहने से स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं और इससे सन टैन भी होता है. चेहरे पर होने वाले ये काले धब्बे हमारी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं. इन्हें दूर करने के लिए कॉस्मेटिक्स के इस्तेमाल से बेहतर है हम कुछ नेचुरल और घरेलू उपाय कर इन्हें दूर करें. 
 

सन टैन दूर करने के घरेलू उपाय | Sun Tan Removal Home Remedies 

दही और टमाटर

 दही और टमाटर का पैक स्किन से सन टैन हटाता है और नए सेल्स को बनाने में हेल्प करता है. 2 चम्मच दही में एक चम्मच टमाटर का रस मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और इसे स्किन पर लगाकर करीब 20-25 मिनट छोड़ दें, इसके बाद धो लें.

नींबू का रस

नींबू में विटामिन सी के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. सन टैन को दूर करने के लिए नींबू का रस काफी असरदार होता है. नींबू में मिलने वाला एसिड स्किन पर हुए सन टैन (Sun Tan) को खत्म करता है और स्किन पर निखार लाता है. आप नींबू के रस को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर रखकर धो दें, धीरे-धीरे असर दिखने लगेगा.

हल्दी और बेसन का पैक

हल्दी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुए होते हैं, हल्दी के साथ बेसन मिलाकर लगाने से ये स्किन को एक्सफोलिएट करता है, वहीं सन टैन को भी कम करता है. आप एक बाउल में दो चम्मच बेसन लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पैक तैयार करें. उंगलियों की मदद से हल्दी और बेसन का ये पेस्ट फेस पर लगा लें और सूखने के बाद इसे धो दें.

Advertisement

खीरा और गुलाब जल

खीरा हमारी त्वचा को ठंडक देता है और हाइड्रेट भी रखता है. खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर इसे कॉटन बॉल की मदद से स्किन पर लगाएं. कुछ देर इसे त्वचा पर लगा रहने दें और फिर इसे वॉश कर लें, टैन का असर कम होता दिखेगा.

 

Advertisement
शहद-पपीता पेस्ट

शहद और पपीते का पेस्ट चेहरे पर लगाने से न ही केवल ये सन टैन खत्म करता है. इसके साथ ही त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाता है. शहद स्किन को एक्स्फोलिएट करता है और पपीता स्किन को पोषण देता है. करीब दो चम्मच पपाया पेस्ट लें और इसमें एक चम्मच शहद मिला लें. इस पेस्ट को टैन से प्रभावित स्किन पर लगाएं और फिर 15-20 मिनट के बाद इसे धो लें.

 

Advertisement
छाछ और ओटमील

छाछ में मिलने वाला एसिड स्किन पर ग्लो लाता है और ओटमील स्किन को पोषण देता है. ओटमील और छाछ को मिक्स कर इसका पेस्ट तैयार करें और इसे फेस पर लगा लें, स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही ये सन टैन को हटाता है.

 

Advertisement
हल्दी और दूध

 एक कटोरी में 1/4 कप दूध लें और उसमें एक चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें और स्किन पर इसे लगाएं, ये पेस्ट सन टैन को दूर करने में काफी मददगार होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आलिया भट्ट का शानदार बर्लिन लुक, बेहद खूबसूरत आईं नजर

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के विरोध में Delhi में व्यापारी संघ का प्रदर्शन, 900 से ज्यादा बाजार बंद
Topics mentioned in this article