Smelly Underarms: गर्मियों में बगल से बदबू आने लगे तो अपनाएं ये टिप्स, इन्हें आजमाना बेहद आसान है 

Underarms Smell: बगलों की बदबू को दूर करने में ये घरेलू उपाय आपकी मदद करेंगे. इन्हें इस्तेमाल करने में कुछ मिनटों का ही समय लगता है लेकिन इनका असर घंटों तक रहता है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
U

गर्मियों में अक्सर अंडरआर्म या कहें बगलों से बदबू आने लगती है जिसके कारण कई बार शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है. आखिर किस व्यक्ति को अच्छा लगता है कि वह किसी के साथ खड़े हो और उसे अंडरआर्म (Underarm) से आने वाली बदबू से परेशान होकर नाक सिंकोड़नी पड़ जाए. हल्की-फुलकी बदबू तो पसीने के कारण आ सकती है लेकिन जब यह जरूरत से ज्यादा आने लगे तो कुछ उपाय करने में ही समझदारी होती है. आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक हैं. 


अंडरआर्म की बदबू के घरेलू उपाय | Home remedies to remove underarm smell

  • एक आलू को काटकर अपने बगल में कुछ देर रगड़ने के बाद अच्छे से धो लें, बदबू कम हो जाएगी. 
  • टमाटर के रस में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर लगाने पर भी अंडरआर्म्स से बदबू कम आती है. इसे 10 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें. 
  • 15 मिनट नारियल के तेल से बगलों में मसाज करें और 30 मिनट बाद पानी से धो लें. 
  • बदबू हटाने के लिए एलोवेरा जेल को अंडरआर्म्स (Underarms) में लगाएं और आधे घंटे बाद पानी से धो लें, आपको असर दिखेगा.
  • बेकिंग सोडा में नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को बगल में 10 मिनट लगाकर रखें. बदबू गायब हो जाएगी.
  • एपल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर उससे अंडरआर्म धोने पर भी बदबू से छुटकारा मिलता है. 
  • लैवेंडर ऑयल से मसाज करके भी आर्मपिट (Armpit) की बदबू से निजात पाया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

कैटरीना और विक्‍की कौशल अपने परिवार के साथ डिनर के लिए पहुंचे 

Featured Video Of The Day
T-10 Cricket: अमेरिकी NCL को मिला Sachin Tendulkar का साथ | NDTV India | Shorts
Topics mentioned in this article