Home Remedies: पिंपल्स के जिद्दी धब्बों पर असरदार हैं ये नुस्खे, कुछ ही दिनों में मिट जाएंगे दाग

Pimple Marks Remedies: पिंपल्स से होने वाले दाग-धब्बे आसानी से जाने का नाम नहीं लेते. ये घरेलू उपाय इन धब्बों को जड़ से मिटाने में सहायक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Pimple Marks से चाहिए मुक्ति तो इन चीजों का करें इस्तेमाल.

Home Remedies: पिंपल्स एक सामान्य समस्या है जो हर दिन बहुत से लोगों को प्रभावित करती है. अगर आप भी पिंपल्स और पिंपल के मार्क्स (Pimple Marks) से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. फुंसियों या कहें पिंपल्स से जो धब्बे होते हैं वे बेहद जिद्दी होते हैं. पिंपल्स तो कुछ दिन में चले जाते हैं लेकिन ये दाग-धब्बे जाने का नाम नहीं लेते. आज हम आपको बताने जा रहे हैं पिंपल मार्क्स से छुटकारा पाने के कुछ बेहद आसान घरेलू नुस्खे.

पिंपल्स के धब्बे हटाने के घरेलू नुस्खे | Home Remedies to Remove Pimple Marks 

कहा जाता है कि शहद शरीर और स्किन के लिए एंटीसेप्टिक होता है. शहद पिंपल्स के निशान को तेजी से कम करने में मदद करता है और बॉडी के हीलिंग प्रोसेस में भी सहायक होता है. ये स्किन को नेचुरली मॉइस्चराइज करने के बेस्ट तरीकों में से एक है और शहद के साथ नींबू का कॉम्बिनेशन एक्स्ट्रा सीबम के प्रोडक्शन को भी रोकता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि नींबू एसिडिक नेचर का होता है और इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं. इसकी मदद से स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव होता है और चेहरे पर बने पिंपल के मार्क्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं.

 नारियल में लॉरिक एसिड का हाई कंटेंट बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है, जो पिंपल होने का कारण बनते हैं. नारियल का तेल स्किन के मॉइश्चर लेवल को बढ़ाता है और पिंपल्स मार्क्स को कम करता है. ये स्किन को बहुत अधिक सीबम बनाने से भी रोकता है. ऑयली स्किन वाले लोगों को नारियल के तेल के इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे पोर्स बंद हो सकते हैं और आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है

हल्दी का मास्क पिंपल्स के निशान को कम करने में भी मदद कर सकता है और पिंपल्स (Pimples) को कम करने में भी मददगार है. हल्दी की एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज स्किन को शांत करती है और पोर्स को टारगेट करती है. हल्दी ब्रेकआउट को भी रोकती है. हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट गुण एजिंग के नेचुरल प्रोसेस को धीमा करते हैं. साथ ही, सेंसिटिव स्किन वालों के लिए हल्दी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है. 

एलोवेरा स्किन के लिए किसी रामबाण इलाज से कम नहीं है. एलोवेरा का इस्तेमाल छोटे से छोटे कट को ठीक करने से लेकर सनबर्न और रैशेस तक को ठीक करने के लिए किया जाता है. ये पिंपल मार्क्स के ट्रीटमेंट में भी उतना ही कारगर है. एलोवेरा में मौजूद एक्टिव इंग्रीडिएंट एलोइन पिंपल के निशान में हाइपर पिग्मेंटेशन को कम करता है. एलोवेरा मेलेनिन (स्किन-डार्क पिगमेंट) के ओवर प्रोडक्शन को कम करने का काम करता है जिससे पिंपल्स मार्क्स अधिक दिखाई देते हैं.

एसेंशियल ऑयल  आपकी डैमेज स्किन को रीजेनरेट करने के साथ-साथ पिंपल मार्क्स को हटाने में मदद करते हैं. एसेंशियल ऑयल में घाव को भरने के भी गुण होते हैं जो दाग और धब्बे बनने से रोक देते हैं. पिंपल्स के निशानों को कम करने के लिए आप एक या एसेंशियल ऑयल के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. गाजर के बीज का तेल, टी ट्री ऑयल और सीडरवुड कुछ एसेंशियल ऑयल हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

तेलुगू अभिनेत्री प्रगति का #UpYourGame वर्कआउट

Featured Video Of The Day
SC On Stray Dogs: अब Delhi में आवारा कुत्तों का क्या होगा..कहां मिलेगी पनाह?|Street Dogs |Dog Attack
Topics mentioned in this article