कोरियन लड़कियों की तरह चाहिए गुलाबी होंठ, हल्दी में ये दो चीजें मिलाकर 2 मिनट के लिए लगाएं लिप्स पर

आज हम कोरियन लड़कियों की तरह गुलाबी होंठ (pink lip remedy) के कुछ नुस्खे बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं, तो आइए जानते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठ सुंदर और मुलायम बनें तो खुद को हाइड्रेट रखें. क्योंकि पानी की कमी (dehydration) की वजह से भी लिप्स सूख जाते हैं.

Korean home remedy : आजकल ब्यूटी वर्ल्ड में कोरियन लड़कियों की तरह काले सीधे बाल, शीशे की तरह चमकने वाली स्किन और लाल गुलाबी होंठ का ट्रेंड है. हर लड़की उनकी तरह ये सारी खूबियों अपने अंदर चाहती है. ऐसे में आज हम कोरियन लड़कियों (Korean beuty hacks) की तरह गुलाबी होंठ (pink lip remedy) के कुछ नुस्खे (dry lips ke lie nuskhey) बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं, तो आइए जानते हैं. 

गुलाबी होंठ के लिए नुस्खा | dry lips ke lie nuskhey

1- आपको 01 चम्मच शहद, 02 चुटकी हल्दी और उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की चाहिए. इन तीनों चीजों को एक साथ मिलाकर होंठों पर अप्लाई कर लेना है दो मिनट के लिए. इसके बाद जब सूख जाए तो इस लेप को साफ कर लीजिए. अब आपके होंठ मुलायम, पिंक और नमी वाले महसूस होंगे. जो लोग ड्राई होंठ से परेशान हैं उन्हें तो ये नुस्खा जरूर अप्लाई करना चाहिए. 

2- पोषक तत्वों (Lack of nutrients) की कमी भी आपके लिप्स को ड्राई कर देती है. ऐसे में आप विटामिन ई और विटामिन सी फूड का सेवन बढ़ा दीजिए.

3-अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठ सुंदर और मुलायम बनें तो खुद को हाइड्रेट रखें. क्योंकि पानी की कमी (dehydration) की वजह से भी लिप्स सूख जाते हैं.

बरसात के मौसम में होने वाली इन 5 बीमारियों से हो जाइए सतर्क, अपनाइए ये घरेलू उपाय, नहीं तो फैल सकता है संक्रमण

4- शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है जिसको होंठों पर लगाने से उसकी नमी बरकरार रहती है. आप हर रोज अपने लिप्स पर शहद 15 मिनट लगाकर रखें इसके बाद गरम पानी से साफ कर लीजिए. इससे जल्द ही होंठ खिले-खिले लगने लगेंगे.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर, लव और द जेरार्ड बटलर फैक्टर

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article