Relationship Tips: शादी फाइनल करने से पहले पार्टनर से पूछ लें ये 4 सवाल, शानदार रहेगी शादीशुदा जिंदगी, नहीं रहेगा कोई पछतावा

Relationship Tips: आज हम आपको ऐसे 4 सवाल बताने जा रहे हैं जो शादी की बात फाइनल होने से पहले आपको पार्टनर से जरूर पूछने चाहिए. इससे रिश्ते में पारदर्शिता बनी रहेगी और बॉन्ड मजबूत होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी से पहले जरूर पूछें ये सवाल

Questions to Ask Before Marriage: हर कोई चाहता है कि उसकी शादीशुदा जिंदगी शानदार रहे और भविष्य में किसी भी तरह का पछतावा न हो. इसके लिए शादी से पहले कुछ बातों का पता होना बेहद जरूरी होता है. कई बार लोग काफी जल्दबाजी में अपनी शादी की बात फाइनल करते हैं और उन्हें जीवनभर पछताना पड़ता है. सब जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी विश्वास, प्यार और समझ पर ही टिकी होती है. ऐसे में अगर पति या पत्नी किसी का भी व्यवहार खराब हो तो शादीशुदा जीवन की गाड़ी चलाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. अगर आपकी भी शादी की बात पक्की होने वाली है या फिर फाइनल हो गई है तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको ऐसे 4 सवाल बताने जा रहे हैं जो शादी की बात फाइनल होने से पहले आपको पार्टनर से जरूर पूछने चाहिए. इससे रिश्ते में पारदर्शिता बनी रहेगी और बॉन्ड मजबूत होगा.

यह भी पढ़ें: Wedding Gifts Tax Laws: क्या शादी में मिले गिफ्ट्स पर भी टैक्स लगता है? जानिए क्या कहते हैं भारत के नियम-कानून

सवाल 1- फैमिली और करियर को कैसे बैलेंस करेंगे?

शादी होने से पहले आपको अपने पार्टनर से ये जरूर पूछना चाहिए कि वह शादीशुदा जीवन में फैमिली और करियर को कैसे बैलेंस करेंगे. कई लोग अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में संतुलन नहीं बना पाते हैं जिसका काफी ज्यादा नेगेटिव असर पड़ता है. इसके अलावा आप इस सवाल से उनकी समझदारी का भी अंदाजा लगा सकेंगे.

सवाल 2- तनाव में कैसा रहता है व्यवहार?

हर कोई किसी न किसी तरह के तनाव का सामना करता है. ऐसी स्थिति में खुद को अच्छे से संभालना ही बहुत बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है. कई लोग तनाव के कारण गुस्से में आ जाते हैं और फिर गलत व्यवहार करते हैं. ऐसे में आपको अपने होने वाले पार्टनर से ये जरूर पूछना चाहिए कि वे तनाव या फिर गुस्से में कैसा व्यवहार करते हैं.

सवाल-3 आर्थिक रूप से कैसे सोचते हैं?

आपने अक्सर सुना होगा कि पैसा मजबूत से मजबूत रिश्ते में दरार डाल देता है. ऐसे में शादी से पहले आपको अपने पार्टनर से ये जरूर पूछना चाहिए कि आर्थिक रूप से वे कैसे सोचते हैं. इससे आप शादीशुदा जिंदगी में होने वाले आर्थिक मामलों में एक-दूसरे को अच्छे से समझ सकेंगे. 

सवाल-4 शादीशुदा जीवन को लेकर क्या सोचते हैं?

शादी होने से पहले आपको अपने पार्टनर से ये जरूर पूछना चाहिए कि वह शादीशुदा जीवन को लेकर क्या सोचते हैं या उनकी क्या उम्मीदें हैं. इससे आप उनकी फ्यूचर प्लानिंग अच्छे से जान सकेंगे. साथ ही अगर आपकी भी कोई राय है तो पार्टनर को जरूर बताएं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections में 29 सीटें लेकर फंस गए Chirag Paswan? जानिए पूरा समीकरण
Topics mentioned in this article