'सच्‍चा प्‍यार' ढूंढ रहे हैं तो रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स ने कहा शुरुआत में ये 8 गलतियां करने से करें तौबा, वरना टूट जाएगा दिल

Relationship Tips: रिलेशनशिप एक्सपर्ट और ऑथर जवाल भट्ट बताते हैं, शुरुआती डेटिंग में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि दिल टूटने की नौबत न आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
'सच्‍चा प्‍यार' ढूंढ रहे हैं तो रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स ने कहा शुरुआत में ये 8 गलतियां करने से करें तौबा, वरना टूट जाएगा दिल
नए-नए प्यार में पड़कर न करें ये गलती

Relationship Tips: जब आप किसी रिश्ते की शुरुआत में होते हैं, तो आपको हर चीज बेहद प्यारी, रोमांचक और खूबसूरत लगती है. हालांकि, कई बार ये एहसास अपने साथ हार्ट ब्रेक का दर्द लेकर आता है. आसान भाषा में कहें, तो रिश्ते की शुरुआत में लोग एक्साइटिड होकर कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसके चलते उन्हें आगे चलकर दिल टूटने का दर्द झेलना पड़ता है. फेमस रिलेशनशिप एक्सपर्ट और ऑथर जवाल भट्ट ने कुछ ऐसी ही गलतियों का जिक्र किया है. 

जवाल भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. अपनी इस पोस्ट में एक्सपर्ट बताते हैं, शुरुआती डेटिंग में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है,  ताकि दिल टूटने की नौबत न आए. आइए जानते हैं 8 ऐसी गलतियों के बारे में जिन्हें रिश्ते की शुरुआत में करने से बचना चाहिए.

Uric Acid के मरीज रोज खा लें ये 4 चीजें, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया शरीर से बाहर हो जाएंगे प्यूरीन के पत्थर, जोड़ों के दर्द से मिलेगा छुटकारा

Advertisement

नए-नए प्यार में पड़कर न करें ये गलती

नंबर 1- उम्मीदें जल्दी न पालें

अक्सर लोग पहले महीने में ही रिश्ते से बहुत ज्यादा उम्मीदें पाल लेते हैं. हालांकि, ज्यादातर मामलों में ऐसे लोगों को दुख ही झेलना पड़ता है. ऐसे में एक्सपर्ट कम से कम 3 महीने तक का समय लेने की सलाह देते हैं. कम से कम तीन महीने तक सिर्फ समझने और जानने की कोशिश करनी चाहिए.

Advertisement
नंबर 2- जल्दी फिजिकल होना खतरे का संकेत

रिलेशनशिप एक्सपर्ट बताते हैं, 10-12 बार मिलने से पहले जरूरत से ज्यादा फ्लर्ट करना या फिजिकल होना आपको इमोशनली अटैच कर सकता है और अगर रिश्ता आगे न बढ़े, तो दिल टूटने की नौबत आ सकती है.

Advertisement
नंबर 3- केवल बाहरी सुंदरता पर न जाएं

रिलेशनशिप की नींव सिर्फ खूबसूरती या लाइफस्टाइल पर नहीं टिकी होती. सामने वाले के स्वभाव, सोच और व्यवहार को भी गहराई से परखना जरूरी है.

Advertisement
नंबर 4- मीठे बातों में न बहें

कई लोग बातें बहुत अच्छी करते हैं, लेकिन असली पहचान उनके कामों से होती है. इसलिए बातों से ज्यादा उनके व्यवहार पर ध्यान दें.

नंबर 5- कमिटमेंट के लिए जल्दबाजी न करें

बिना ठीक से एक-दूसरे को समझे कमिटमेंट करना आगे चलकर पछतावे का कारण बन सकता है. बातों के दौर में धीरे-धीरे आगे बढ़ें.

नंबर 6- रिलेशनशिप गेम्स से बचें

एक-दूसरे को जलाने, इग्नोर करने या खुद को ज्यादा कूल दिखाने के चक्कर में इमोशन्स से खेलना ठीक नहीं है. हेल्दी अटैचमेंट स्टाइल अपनाएं और खुद को सिक्योर बनाएं.

नंबर 7- जलन या इनसिक्योरिटी से बचें

अक्सर लोग रिश्ते की शुरुआत में ही सोचने लगते हैं कि सामने वाला शख्स अब उनका है. इसी सोच में वे जरूरत से ज्यादा पजेसिव या डाउटफुल हो जाते हैं. इससे रिश्ता बिगड़ सकता है.

नंबर 8- पूरी दुनिया मत बना लें

शुरुआत में ही किसी को अपनी पूरी दुनिया न समझें. खुद की जिंदगी, करियर और दोस्त भी जरूरी हैं.

जवाल भट्ट बताते हैं, रिलेशनशिप एक खूबसूरत सफर है लेकिन शुरुआत में थोड़ी समझदारी से चलना जरूरी है. ये 8 बातें अगर ध्यान में रखी जाएं, तो आप न सिर्फ एक हेल्दी रिलेशनशिप बना पाएंगे, बल्कि आगे चलकर आपको हार्ट ब्रेक का दर्द भी नहीं झेलना पड़ेगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: सत्र के 5वें दिन भी 'SIR' पर विपक्ष का हंगामा, 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित
Topics mentioned in this article