क्या आप खुद हैं एक Green Flag? रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताया अच्छा पार्टनर होने के लिए आप में जरूर होनी चाहिए ये 6 बातें

How to Know if you are a green flag: रिलेशनशिप एक्सपर्ट मानते हैं कि एक हेल्दी और मजबूत रिश्ते की शुरुआत अपने अंदर झांकने से होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे पता करें आप एक अच्छा पार्टनर बन सकते हैं या नहीं?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैसे पता करें आप एक अच्छा पार्टनर बन सकते हैं या नहीं?

Relationship Tips: रिश्तों में हम अक्सर दूसरों की खूबियां ढूंढते हैं. कौन वफादार है, कौन कितना समझदार है या क्या वो हमें खुश रख सकता है या नहीं. लेकिन क्या कभी आपने खुद से ये पूछा है कि आप खुद किसी के लिए एक 'ग्रीन फ्लैग' हैं या नहीं? या क्या आप खुद एक ऐसे इंसान हैं, जिसके साथ कोई सच्चा, गहरा और प्यार भरा रिश्ता बना सकता है? रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स मानते हैं कि एक हेल्दी और मजबूत रिश्ते की शुरुआत अपने अंदर झांकने से होती है. जब हम खुद को समझ लेते हैं, अपनी कमजोरियों और ताकतों को स्वीकार कर लेते हैं, तभी हम दूसरों के साथ सच्चे रिश्ते बना पाते हैं.

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया 90% लोग इडली-डोसा खाते समय करते हैं यह एक गलती, आज से ही छोड़ दें नहीं तो गैस का चैंबर बन जाएगा पेट

कैसे पता करें आप किसी रिश्ते के लिए तैयार हैं या नहीं?

इसे लेकर रिलेशनशिप कोच क्वेंटिन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्सपर्ट ने 6 ऐसे साइन बताए हैं जो बताते हैं कि आप किसी के लिए एक अच्छे और समझदार पार्टनर बन सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Advertisement
नंबर 1- पुराने रिश्तों से सीख   

अगर आप खुद को समझने लगे हैं और आपको ये समझ आ गया है कि आपके या आपके एक्स के किन व्यवहारों की वजह से रिश्ता टूटा था, तो आप आगे रिश्ते के लिए तैयार हैं.

Advertisement
नंबर 2- अब आप मुश्किलों से भागते नहीं हैंनंबर 3- आपको अपनी तकलीफें और ट्रिगर्स की समझ है

अगर अब आप समझने लगे हैं कि कौन सी बातें या हालात आपको परेशान कर सकते हैं, साथ ही आप दूसरों पर गुस्सा निकालने से पहले खुद को संभालने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
नंबर 4- आप अकेले भी खुश रह सकते हैंनंबर 5- आप टकराव (कन्फ्लिक्ट) से नहीं डरते

आप मुश्किल बातचीत करने से कतराते नहीं हैं. अगर बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाए तो आप खुद को थोड़ा समय देते हैं, लेकिन बातचीत को अधूरा नहीं  छोड़ते हैं.

Advertisement
नंबर 6- आप अब नकली मुखौटा नहीं पहनते

इन सब से अलग आप जैसे हैं वैसे ही खुद को सामने रखते हैं. अब आपको दूसरों को खुश करने के लिए खुद को बदलने की जरूरत महसूस नहीं होती है.

रिलेशनशिप एक्सपर्ट बताते हैं अगर आपके अंदर ये 6 चीजें हैं, तो आप एक हेल्दी और सच्चे रिश्ते के लिए अच्छे से तैयार हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Rain News: जलभराव पर सरकार का बड़ा एक्शन, जलभराव के लिए जिम्मेदार JE, Pump Operator सस्पेंड