हंसी मजाक में पति को कहीं आप भी तो नहीं कह देतीं ये बातें, रिलेशनशिप पर पड़ सकता है बुरा असर

Relationship advice : इस लेख में हम आपको यहां पर उन्हीं बुरी लगने वाली बातों के बारे में बताने वाले हैं जिसे अपने पति को या फिर पत्नी को नहीं बोलनी चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बात-बात पर ताना मारना की शादी के पहले मेरे घर वाले तुम्हारे बारे में जो सोचते थे सही था.

Relationship advice : जीवन के हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, जो आपसी बातचीत और सूझ-बूझ से सुलझ जाते हैं. लेकिन कई बार हम जाने अनजाने में हंसी मजाक में कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं जो आपके पार्टनर को बुरा लग सकती हैं. इससे आपके बीच तनाव पैदा हो सकता है. इसलिए हंसी मजाक में बातचीत की मर्यादा को बनाए रखना बहुत जरूरी है. इस लेख में हम आपको यहां पर उन्हीं बुरी लगने वाली बातों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपको अपने पति या फिर पत्नी को नहीं बोलनी चाहिए. 

रात में इस पत्ती को चबाकर सोइए, 1 महीने में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल, हर कोई पूछेगा इतनी चल्दी कैसे हुए लंबे बाल 

पति को क्या नहीं बोलें

पहली बात - अक्सर पत्नियां मजाक में पति को बोलती हैं कि आपने मुझे कोई महंगी चीज नहीं दी. ऐसा कहना आपके पति को बुरा लग सकता है. इससे उनका अब तक किए सारे एफर्ट्स पर पानी फिर जाएगा.

दूसरी बात - अक्सर पत्नियां मजाक में बोल देती हैं कि कोई दूसरा होता तो मुझे रानी बनाकर रखता. ये बात आपके पति को बहुत बुरी लग सकती है. यह मजाक आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

तीसरी बात - वहीं, बात-बात में दूसरे पति से तुलना करना भी आपके पति को बुरा लग सकता है. इसके अलावा हर बात में मायके से कंपेयर करना भी आपके पति का दिल दुखा सकती है. पुरानी बातों को दोहराना या मजाक में उस बात को बोल देना उनको बुरा लग सकता है.

चौथी बात - बात-बात पर ताना मारना की शादी के पहले मेरे घर वाले तुम्हारे बारे में जो सोचते थे सही था. या फिर मेरी मां तुम्हारे बारे में सही कह रही थी. ये सारी बातें पति को बुरी लग सकती हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Kesari 2 Film Promotion के दौरान Akshay Kumar ने फिल्म Toilet Ek Prem Katha की आलोचना पर कही ये बात
Topics mentioned in this article