रेड चीफ ने फैशन और लाइफस्टाइल की बढ़ाई रेंज, लॉन्च की स्पोर्ट्स शूज की कैटेगरी

जिम जाना हो या एक्टिव लाइफस्टाइल का आनंद लेना हो, रेड चीफ पर हर अवसर के लिए जूता उपलब्ध है. वहीं, स्पोर्ट्स शूज की रेंज में रनिंग, वॉकिंग, हाइकर, ट्रेनिंग शूज और लाइफस्टाइल स्नीकर्स शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेड चीफ ने इस रोमांचक नई कैटेगरी में कदम रखा है.

Fashion: पॉपुलर प्रीमियम लेदर फुटवियर ब्रांड, रेड चीफ ने रेड चीफ स्पोर्ट्स शूज (Red Chief Sports Shoes) के साथ फैशन और लाइफस्टाइल रेंज में अपने प्रवेश की घोषणा कर दी है. पुरुषों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले, असली लेदर के जूते प्रदान करने की अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए, रेड चीफ अब स्टाइलिश और आरामदायक स्पोर्ट्स शूज की बढ़ती मांग को पूरा कर रहा है. यह नई कैटेगरी उन युवाओं की जरूरतों को पूरा करती है जो दिन भर के लिए स्टाइल, परफॉरमेंस और आराम को महत्व देते हैं.

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर इन सेलेब्स की तरह आप भी हो सकती हैं तैयार, यहां से लें बेस्ट आउटफिट आइडियाज

स्टाइल, आराम और परफोर्मेंस में आगे 

लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री मनोज ज्ञानचंदानी ने कहा, “हमने पाया कि मार्केट में उपलब्ध स्पोर्ट्स शूज रेंज में स्टाइल, आराम और परफॉर्मेंस सब एक साथ और एक ही रूप में उपलब्ध नहीं है. इस कमी को दूर करने के लिए, हम इन सभी के शानदार संयोजन वाली एक रेंज पेश कर रहे हैं. हमारे स्पोर्ट्स शूज की रेंज में रनिंग, वॉकिंग, हाइकर, ट्रेनिंग शूज और लाइफस्टाइल स्नीकर्स शामिल हैं. शुरुआत में हमारा ध्यान पुरुषों पर है और कुछ समय बाद हम महिलाओं के लिए भी लॉन्च करेंगे. रेड चीफ इस स्पोर्ट्स शूज कैटेगरी में दिए जाने वाले डिजाइन में विशिष्टता प्रदान करने का वादा करता है और यह उन साधारण जूतों की तरह नहीं होंगे जो हर दूसरे ब्रांड द्वारा पेश किए जाते हैं. हमें विश्वास है कि यह नई कैटेगरी युवाओं और जीवन के हर क्षेत्र के लोगों को आकर्षित करेगी, हमारे मौजूदा प्रोडक्ट्स को बढ़ाएगी और एक अग्रणी फुटवियर ब्रांड के रूप में रेड चीफ की स्थिति को मजबूत करेगी."

Advertisement
मिलेगी अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता

रेड चीफ स्पोर्ट्स शूज को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता का अनुभव देने के लिए डिजान किया गया है और इसमें बेहतर कुशनिंग, आराम और ग्रिप सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकें शामिल हैं जो पहनने वालों को दिन भर बेहतरीन दिखने के साथ अपने सर्वोत्तम परफॉरमेंस को बनाए रखने में सक्षम बनाती है. कुल मिलाकर, यह कलेक्शन इनोवेशन के प्रति रेड चीफ की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है, जिसमें डिजाइन मौजूदा फैशन ट्रेंड को दर्शाते हैं, जबकि ब्रांड की सिग्नेचर क्वालिटी और कारीगरी को बनाए रखते हैं. चाहे आपको, जिम जाना हो या एक्टिव लाइफस्टाइल का आनंद लेना हो, रेड चीफ स्पोर्ट्स हर अवसर के लिए जूता उपलब्ध है.

Advertisement
ई कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध

रेड चीफ की भारतीय बाज़ार में मबूत उपस्थिति है जो 3,000 से ज्यादा एम.बी.ओ., Amazon, Flipkart, Myntra, Ajio, और Tata Cliq जैसे प्रमुख ऑनलाइन बाजारों और 180 से ज्यादा एक्सक्लूजिव स्टोर्स के अलावा अपनी खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचता है. यह व्यापक नेटवर्क इस जीवंत स्पोर्ट्स शूज कैटेगरी में ब्रांड के विस्तार के लिए एक मबूत नींव प्रदान करता है. रेड चीफ स्पोर्ट्स शूज का लॉन्च ब्रांड के लिए एक नए अध्याय का प्रतिनिधित्व करता है, जो अपने पोर्टफोलियो और व्यापक दर्शकों के लिए अपील में विविधता ला रहा है. इस रोमांचक नई कैटेगरी में कदम रखते हुए, रेड चीफ गुणवत्ता, कारीगरी और इनोवेशन के अपने मूल मूल्यों के प्रति समर्पित है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Udhampur में बड़ा हादसा, खाई में गिरी CRPF जवानों से भरी गाड़ी | Breaking News
Topics mentioned in this article