आपको क्या लगता है बहुत ज्यादा सोचने से दिमाग थकता है या नहीं, जानिए साइंटिस्ट क्या कहते हैं इस बारे में 

Latest Study On Brain: आप किस तरह का काम करते हैं यह भी आपके दिमाग पर असर डालता है. क्यों और किस तरह, यह इस लेख के माध्यम से आप जान पाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Thinking Effects On Brain: जानिए बहुत ज्यादा सोचने से दिमाग सचमुच थकता है या नहीं. 

Latest Research: जब हम कहते हैं कि दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालो सिर दुखने लगेगा, तो क्या सच में सोचने की वजह से थकावट और सिर में दर्द महसूस होने लगता है? असल में इसका जवाब आप खुद वैज्ञानिकों से जान सकते हैं. हालिया रिसर्च में सामने आया है कि यदि आप अपने दिमाग का जरूरत से ज्यादा  इस्तेमाल करते हैं तो आपको थकावट (Fatigue) होने लगेगी और किसी तरह का निर्णय लेना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. 


इस स्टडी के लिए वैज्ञानिकों ने काम करने वाले 2 अलग तरह के लोगों के ग्रूप्स का विश्लेषण किया. एक ग्रूप को आसान काम दिया गया और दूसरे ग्रूप को समान कार्य का कठिन हिस्सा पकड़ाया गया. जिन लोगों को जटिल और मुश्किल टास्क (Cognitive Assignments) दिए गए थे उनमें थकान और आंखों की पुतलियों के फैलाव जैसे लक्षण देखे गए. 

ब्लूमबर्ग की इस रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस के पिटी-सालपेट्रियर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने मैग्नेटिक रेजोनेंस स्पेक्ट्रोस्कोपी का उपयोग कर पाया कि कठिन और हाई डिमांडिंग काम (High Demanding Work) से ग्लूटामेट बनता है जोकि एक प्रकार का केमिकल है जिसका इस्तेमाल नर्व सेल्स अन्य सेल्स यानी कोशिकाओं, जो दिमाम के प्री-फ्रंटल कॉर्टेर्स में होती हैं, तक सिग्नल पहुंचाती हैं. इस केमिकल के बढ़ जाने और इसे मैनेज करने की प्रक्रिया के चलते दिमाग (Brain) की निर्णय लेने की शक्ति पर प्रभाव पड़ने लगता है और थकावट जैसी स्थिति पैदा होती है. 

Advertisement


इस अध्ययन के लेखकों में से एक माथियास पेसिग्लिओन ने कहा कि पिछली जितनी थियोरी थी उनके अनुसार थकावट दिमाग का एक भ्रम मात्र थी जो हमें इस बात का संकेत देता थी कि आप जो भी कर रहे हैं उस काम को रोक दें.  माथियास आगे बताती हैं, "लेकिन हमारी खोजबीन का परिणाम यह निकला कि सचमुच संज्ञात्मक या कठिन कार्य करने से दिमाग में कार्यात्मक परिवर्तन होता है, तो थकावट एक तरह का संकेत है कि हमें काम करना रोक देना चाहिए लेकिन वजह कुछ और है, असल वजह है कि दिमाग को ठीक तरह से काम करने देने और सामान्य फंक्शन को अखंडित रखने के लिए हमें रुक जाना है. 

Advertisement


शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि दिमाग के प्री फ्रंटल कॉर्टेक्स में रासायनिक परिवर्तनों की निगरानी के व्यवहारिक परिणाम हो सकते हैं, जैसे काम करने की जगह पर पूरी तरह दिमाग के थक जाने या बर्नआउट हो जाने से पहले ही इस गंभीर थकान का पता लगाना. 

Advertisement

डैंड्रफ से बालों की खो गई है चमक तो यहां बताई चीजें आ सकती हैं आपके काम, Dandruff से मिल जाएगा छुटकारा 

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?