चेहरे पर पका हुआ दूध लगाना चाहिए या कच्चा, यहां जानिए स्किन निखारने का दमदार नुस्खा

Milk For Glowing Skin: अगर आप भी निखरी हुई त्वचा पाना चाहते हैं तो यहां जानिए किस तरह दूध को स्किन केयर का हिस्सा बनाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Raw Milk Benefits For Skin: त्वचा को दूध से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. 

Skin Care: चेहरे पर अक्सर ही दूध लगाने के लिए कहा जाता है. दूध से स्किन को फायदे भी खूब मिलते हैं. लेकिन, अक्सर ही यह सवाल बना रहता है कि चेहरे पर कच्चा दूध (Raw Milk) लगाया जाए या फिर दूध को पकाकर. असल में कच्चा दूध चेहरे के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. कच्चे दूध में पाए जाने वाले मॉइश्चराइजिंग, एक्सफोलिएटिंग और एंटी-एजिंग गुण त्वचा को निखारने में कारगर होते हैं अगर आप भी चेहरे पर दूध लगाना चाहते हैं तो यहां जानिए किन-किन तरीकों से दूध को स्किन केयर का हिस्सा बनाया जा सकता है. यहां बताए तरीके आजमाने आसान भी हैं और बेहद असरदार भी. 

बाल बढ़ाने हैं तो गुड़हल के फूल को तेल में पकाकर ऐसे लगाएं बालों पर, मोटी होने लगेगी आपकी चोटी

चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के तरीके | Ways To Apply Raw Milk On Face 

क्लेंजर की तरह 

चेहरे पर कच्चे दूध को क्लेंजर की तरह लगाया जा सकता है. इसके लिए एक कटोरी में कच्चा दूध निकालें और उसमें रूई डुबोकर चेहरे मलें. चेहरे पर कच्चे दूध को इस तरह से लगाने पर चेहरे से डेड स्किन सेल्स छूटकर निकलने लगती है. इससे स्किन पर चमक आती है और चेहरा ग्लोइंग (Glowing Skin) नजर आने लगता है. कच्चे दूध को रोजाना इस तरह सुबह और शाम को चेहरे पर लगा सकते हैं. आप चाहे तो हफ्ते में 2 से 3 बार भी दूध को चेहरे पर मल सकते हैं. 

Advertisement
बनाएं स्क्रब 

ओट्स में कच्चा दूध डालकर स्क्रब तैयार किया जा सकता है. मिल्क स्क्रब (Milk Scrub) बनाने के लिए 2 चम्मच पिसे हुए ओट्स में 2 चम्मच कच्चा दूध मिला लें. इस पेस्ट को हल्के गीले चेहर पर लगाएं और एक से डेढ़ मिनट मलने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन निखरने लगती है. इस स्क्रब से स्किन को पर्याप्त हाइड्रेशन भी मिलता है जिससे चेहरे पर नमी बनी रहती है. 

Advertisement
दूध और शहद 

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए दूध और शहद को मिलाकर भी चेहरे पर मल सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच दूध में एक चम्मच शहद को मिलाएं. अब चेहरे पर इस मिश्रण को मलें. ड्राई स्किन पर यह मिश्रण खासतौर से फायदेमंद होता है. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. हफ्ते में 1-2 बार दूध और शहद को चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

Advertisement
दूध और हल्दी 

सुनहरे निखार के लिए दूध और हल्दी को भी स्किन पर लगा सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं. इस मिश्रण को उंगलियों से पूरे चेहरे पर मल लें. 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ करें. इस तरह स्किन पर निखार नजर आने लगता है. स्किन को दूध के एक्सफोलिएटिंग गुणों के साथ हल्दी के एंटीबैक्टीरियल गुण भी मिल जाते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Super App: टिकट बुकिंग से ट्रेन ट्रैकिंग, खाना ऑर्डर से कैब बुकिंग तक, रेलवे का सुपर ऐप खास क्यों ?