Ranveer Singh के आउटफिट्स ही नहीं बल्कि हेयरस्टाइल्स भी हैं कमाल, देखिए इन ट्रेंडी Hairstyles में रणवीर का लुक

Ranveer Singh Hairstyles: रणवीर का हर हेयरस्टाइल उनके चाहने वालों को खूब भाता है. यहां हम आपको रणवीर के ऐसे ही कुछ Hairstyles के बारे में बता रहे हैं जो काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ranveer Singh के हेयरस्टाइल भी हैं बेहद कमाल.

Celebrity Fashion: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हमेशा ही अपने अतरंगी स्टाइल से लोगों को हैरान किया है. उनका ये स्टाइल ही नहीं बल्कि हेयरस्टाइल भी चर्चा में बना रहता है. कभी पीछे की तरफ सेट किए बाल तो कभी लंबे खुले बाल, कभी पोनीटेल, तो कभी स्टाइलिश बन यानी जूड़ा. रणवीर का हर हेयरस्टाइल (Hairstyle) उनके चाहने वालों को खूब भाता है. रणवीर (Ranveer Singh) हमेशा ही सबसे अलग करने की कोशिश में रहते हैं. ऐसे में यहां हम आपको रणवीर के ऐसे ही कुछ हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं जो काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं.

रणवीर सिंह के ट्रेंडी हेयरस्टाइल | Ranveer Singh's Trendy Hairstyles 

रणवीर की मस्कुलर बॉडी के साथ बिखरे हुए बाल और दाढ़ी का कॉम्बिनेशन उन पर खूब फबता है. बिखरे और खुले हुए बाल उन्हें एक बेपरवाह लेकिन कूल लुक देते हैं जो उनके फैन्स को बेहद पसंद है.

Advertisement

हेयर जेल से सेट किए हुए बाल 

अगर बात फॉर्मल ड्रेसिंग की हो तो इन्हीं बालों को जेल की मदद से चिपका कर या यूं कहें जेल से सेट करने के बाद सूट-बूट पहने रणवीर का अंदाज देखते ही बनता है. उसपर रणवीर का कमाल का ड्रेसिंग सेंस और अतरंगी चश्मों की चॉइस उनके स्टाइल में चार चांद लगा देते हैं.

 

Advertisement

Advertisement
रणवीर का पोनीटेल से लेकर बन


पीछे की तरफ सेट किए बालों का स्टाइल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की सामान्य पसंद हो सकता है लेकिन उन्हें पोनीटेल भी काफी पसंद है. कई बार उन्हें उनके पोनीटेल (Ponytail) वाले लुक में देखा गया है और जब दो पोनीटेल हों तो और भी अच्छा. कई बार वे बालों को ऊपर की ओर करके छोटी सी चोटी भी बनाते हैं. उन्हें कई बार जूड़े में भी देखा गया है. जब वे बालों को नीचे की तरफ बिखरे से रखते हैं तो शेगी क्रॉप या स्लीक्ड बैक कट उनके स्टाइल में एक चार्म की तरह काम करता है.

Advertisement

कोई स्टेप मिस नहीं करते रणवीर


रणवीर सिंह कभी भी कोई स्टेप मिस नहीं करते और इसमें उनके हेयरस्टाइल भी शामिल हैं. रणवीर के ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल्स को यूवा भी फॉलो करने से नहीं कतराते हैं. 

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah
Topics mentioned in this article