फंकी ब्लैक एंड सिल्वर जैकेट, पैंट और बूट्स में रणवीर सिंह का अट्रैक्टिव डेविल चार्म लुक

It's safe to say that Ranveer Singh stole the show at this movie event

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रणवीर सिंह हमेशा की तरह कूल लग रहे हैं

‘लाइगर' फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है. पहले यह फिल्म माइक टायसन की अपीयरेंस को लेकर चर्चा में थी, फिर यह विजय देवरकोंडा के ब्रेडेड हेयरस्टाइल को लेकर चर्चा में आई. अब ये फिल्म एक बार फिर से चर्चा में हैं, इस फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए, फिल्म के सितारों विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने फिल्म के कलाकारों और टीम समेत इवेंट के चीफ गेस्ट रणवीर सिंह के साथ शिरकत की. वहीं रणवीर के दमदार अंदाज़ ने एक बार फिर से इस पूरे इवेंट को अपने नाम कर लिया. 

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह

फंकी ब्लैक आउटफिट में रणवीर हैंडसम लग रहे थे. रणवीर ने बाइकर जैकेट के नीचे ब्लैक कलर का टैंक पहना था, जिस पर सिल्वर फिनिशिंग थी. उन्होंने इसके साथ फिटेड ब्लैक पैंट्स पहनी थी, जिसके चारों ओर व्हाइट टाइपोग्राफी डिजाइन थे. एक्सेसरीज के लिए रणवीर ने सिल्वर स्टड के साथ एंकल-हाई ब्लैक बूट्स पहने थे. उन्होंने इस आउटफिट को ब्लैक सनग्लासेस और गले में चांदी की मोटी चेन के साथ पेयर किया था. इस डेविल लुक के साथ रणवीर शो की हाइलाइट बन गए. उनका ये अंदाज़ हर किसी को पसंद आया. 

इवेंट में रणवीर सिंह

सिल्वर और ब्लैक कलर के मिक्स मैच और लेदर के टेक्सचर ने उनके बाइकर बॉय लुक में चार चांद लगा दिए. उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर सेट किया हुआ था. हर जगह अपनी सिग्नेचर स्टेटमेंट देने वाले मिस्टर रणवीर सिंह के आते ही हर किसी की निगाह उन पर टिक गई थी. रणवीर सिंह किसी भी आउटफिट में हों, उनसे नज़रे हटाना मुश्किल होता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
SP सांसद Ramji Lal Suman के काफिले की गाड़ियां टकराई, Karni Sena के Workers को देख मची हड़बड़ी
Topics mentioned in this article