Rannvijay Singha का यह जूतों का शोरूम नहीं बल्कि है Shoe Collection, फोटो में रणविजय को ढूंढते हुए छूटे फैंस के पसीने

Rannvijay Singha Shoe Collection: हाल ही में रणविजय सिंह ने अपने शू कलेक्शन की ऐसी फोटो पोस्ट की है जिसमें आप भी रणविजय को ढूंढते रह जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Rannvijay Singha के इस कलेक्शन को देख आप भी नहीं हटा पाएंगे नजर. 

Celebrity Fashion: टीवी के मशहूर होस्ट और रोडीज फेम रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) को स्नीकर्स का बेहद शौक है. रणविजय के जूतों के कलेक्शन (Shoe Collection) को आप देखेंगे तो आपके भी वैसे ही होश उड़ जाएंगे जैसे हाल ही में उनकी लेटेस्ट फोटो देखकर फैंस के उड़े हैं. असल में इस फोटो में रणविजय अपने शू कलेक्शन को फ्लौंट करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो में आपको इतने जूते दिखाई देंगे कि आपकी नजर रणविजय पर जाएगी ही नहीं. रणविजय के पास 400 से भी ज्यादा जूते हैं. ये जूते एक से बढ़कर एक हैं और महंगे भी बहुत हैं. इस चलते मजाकिया अंदाज में कैप्शन में रणविजय ने लिखा कि पापा ने जब इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो मांगा तो मैंने यह दिखाया. 

रणविजय का यह शौक हालिया नहीं है. रणविजय को लगभग तीन दशक पहले से जूतों को कलेक्ट करने का शौक है. इन जूतों के कलेक्शन में ज्यादातर एयर जॉर्डन स्नीकर्स हैं क्योंकि रणविजय का मानना है कि इन स्नीकर्स (Sneakers) में माइकल जॉर्डन का जादू छाया है. 

Advertisement

Advertisement


अपने स्नीकर्स लव को बताते हुए रणविजय ने इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट के माध्यम से बताया था कि 1993 से उनके जूतों की जर्नी शुरू हुई थी जब उन्हें बास्केटबॉल से प्यार हुआ था. रणविजय ने सबसे पहले जॉर्डन के जूते 2001 में न्यूयोर्क में काम करने के दौरान लिया था. 

Advertisement


रणविजय (Rannvijay Singhs) के इस शू कलेक्शन में महंगे से महंगे जूते शामिल हैं. इनमें पैट्रिक एविंग शूज, एयर जॉर्डन और शैकुइल ओ'नील शूज भी शामिल हैं. 

Advertisement


रणविजय के इन स्नीकर्स को देखकर हर स्नीकर लवर का दिल थमकर रह गया होगा. ये कलरफूल स्नीकर्स नाइकी x एटमोस टोक्यो एयर मैक्स 2एस हैं. इन स्नीकर्स को रणविजय ने पिंक जैकेट और कैप के साथ स्टाइल करते हुए पहना है. 

रणविजय माहौल के हिसाब स्नीकर्स पहनना बहुत अच्छे से जानते हैं. रिएलिटी शो में टास्क परफॉर्म करने के लिए रणविजय ने इन नाइकी के एसएफ एयर फोर्स 1 'डेजर्ट कैमो' शूज पहने हैं. ये शूज को यूएस मिलिट्री टैंक की तरह डिजाइन किए गए हैं और हाई ईंटेंसिटी वर्कआउट के लिए भी परफेक्ट हैं. 

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article