Ranbir-Alia: एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी कही जाने वाली #Ralia वेडिंग की तैयारियां जोरों-शौरों से चल रही हैं. कभी हल्दी तो कभी मेहंदी की एक के बाद एक वायरल हो रही तस्वीरों में शादी का रंग साफ देखने को मिल रहा है. खुद रणबीर (Ranbir Kapoor) की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा की खुशी उनके चेहरों से साफ झलकती नजर आ रही है. आइए, इस ग्रैंड वेडिंग से जुड़ी कुछ एक्सक्लूसिव बातें जानें.
8 डाइमंड वाला वेडिंग बैंड
रणबीर कपूर आलिया को एक या दो नहीं बल्कि पूरे 8 डाइमंडद वाला वेडिंग बैंड या कहें रिंग पहनाने वाले हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर ने इस बैंड को लंदन बेस्ड डिजाइनर से खास आलिया की पसंद को ध्यान में रखते हुए बनवाया है.
रणबीर और आलिया की शादी रणबीर के घर 'वास्तु' में होने वाली है, हालांकि उनके पारिवारिक घर 'कृष्णा राज' को भी जगमगाती लड़ियों से सजाया गया है.
कैमरे पर लगी टेपआजकल होने वाली हर बॉलीवुड शादी की ही तरह रणबीर-आलिया की शादी भी पूरी प्राइवेसी के साथ होने जा रही है. रस्मों में पहुंचे स्टाफ के फोन पर भी लाल टेप लगाई जा रही है जिससे कोई अंदर की फोटो ना खींच सके.
मेहंदी की रस्मों में पहुंची रणबीर की बहन करीना (Kareena Kapoor) खूबसूरत सिल्वर लहंगे में नजर आईं. इस शिमरी लहंगे को करीना ने खुले बाल और लाइट मेकअप के साथ स्टाइल किया है.
करिश्मा कपूर की खास मेहंदीअपने भाई की शादी के लिए करिश्मा ने पैरों पर खास बेल वाली मेहंदी लगवाई है. इस तरह की मेहंदी कम ही देखने को मिलती है और यकीनन इस ट्रैंडी मेहंदी को आने वाले समय में कई लोग लगाते नजर आ सकते हैं.
आलिया भट का परिवार भी मेहंदी के फंक्शन में कुछ कम नजर नहीं आया. आलिया की मां और बहनें शाहीन और पूजा भट्ट खूबसूरत आउटफिट्स में नजर आईं. शाहीन पीले तो सोनी इस अवसर पर फ्लोरल पैटर्न के कपड़ों में दिखाई दीं.
सास-ननद की फेवरेटआलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और रिद्धिमा का कहना है कि वे गुड़िया जैसी क्यूट हैं. इस मौके के लिए रिद्धिमा ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर सिल्वर शिम्मरी साड़ी पहनी थी.