Ramdan wishes 2024 : इन 8 शायरियों और मैसेज से दीजिए रमजान की मुबारकबाद

आसमान पर चांद का दीदार हुआ. सभी के चेहरे पर खुशी ने दस्तक दिया. पूरे हो आपके सभी अरमान. खुशियां ले आए आपके लिए रमजान. रमजान मुबारक

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आसमान पर चांद का दीदार हुआ. सभी के चेहरे पर खुशी ने दस्तक दिया.

Ramzan 2024 : रमजान इस्लामी कैलेंडर (Hijri Calendar) के अनुसार नौवां महीना होता है. यह दुनिया भर के मुसलमानों के लिए आध्यात्मिक महत्व रखता है. इस पवित्र महीने में इस्लाम धर्म को मानने वाले उपवास रखते हैं. उपवास इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है, जो धर्मपरायणता, आत्म-अनुशासन और आध्यात्मिक चिंतन पर जोर देता है. ऐसे में आपको यहां पर रमजान की मुबारकबाद देने के लिए 10 शायरियां बता रहे हैं, जिसे आप अपने रिश्तेदारों और मित्रों को भेज सकते हैं. 

क्या आप भी अपनी रिश्तेदार या पड़ोसी को दे देते हैं तुलसी का पौधा, जान लें क्या होते हैं इसके प्रभाव

रमजान मुबारकबाद

- चांद से रौशन हो रमजान तुम्हारा इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा, हर नमाज़ हो कबूल तुम्‍हारी बस यही दुआ है खुदा से हमारी, आप सभी को रमजान मुबारक!

- जिक्र से दिल को आबाद करना, गुनाहों से खुद को पाक करना, हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि, रमजान के महीने में हमें भी, खुद की दुआओं में याद रखना, रमजान की बधाई आपको!

- चांद सूरज और तारे, कहने आए हैं तुमको सारे, रमज़ान में रोजे की मांगो दुआ, और समझो हर सपना पूरा हुआ, रमजान मुबारक!

- मुबारक हो ये रमजान महीना
रब की इबादत का महीना
मोहब्बत उस माबूद की
अहमियत उस खुदा इल्म की
मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना !

- ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों,
माह-ए-रमज़ान मुबारक।

- कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता
तेरे मेरे दरमियां
जैसे तक़रीब-ए-ईद और
माह-ए-रमजान का

रमज़ान मुबारक

- रमज़ान का चांद देखा,
रोज़े की दुआ मांगी,
रौशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी,
रमज़ान की बधाई आपको !

- आसमान पर चांद का दीदार हुआ.
सभी के चेहरे पर खुशी ने दस्तक दिया.
पूरे हो आपके सभी अरमान.
खुशियां ले आए आपके लिए रमजान.
रमजान मुबारक
 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Jio Partners SpaceX, Xiaomi 15 Series और Samsung Galaxy A56
Topics mentioned in this article