क्लासिक ब्लैक ड्रेस में शानदार है रकुल प्रीत सिंह का रेड कार्पेट लुक

रेड कार्पेट लुक के लिए ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन में रकुल प्रीत सिंह अमेज़िंग लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

रकुल प्रीत सिंह जब भी अपने बेहतरीन वॉर्डरोब ऑप्शन के साथ पब्लिक अपीयरेंस देती हैं, तो वह हर बार ग्लैम बार को टॉप पर पहुंचा देती हैं. जब भी वह कोई फैशन एक्सपेरिमेंट करती हैं तो दिवा अपने फैंस को हैरान कर देती हैं. अपने लेटेस्ट फोटोशूट के लिए रकुल ने एक ऑल-ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन पहना था. ग्लैमरस आउटफिट क्लोदिंग ब्रांड एलेक्स पेरी का था और इसमें कॉर्सेट टॉप के साथ एक ट्यूब नेकलाइन और साटन में एक फ्लोई बॉटम था, जिसमें टाई-नॉट डिटेलिंग के साथ एक स्टाइलिश थाई-हाई फ्रंट स्लिट था. कर्ली बालों को उन्होंने खुला रखा था, रकुल ने अपनी ड्रेस को ब्राउन कलर के डैंगलिंग इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया था, जिसके साथ उन्होंने सिल्वर हील्स पहनी थीं. कोहल आईज़ और ग्लॉसी लिप कलर के साथ उनका सिग्नेचर मिनिमल मेकअप भी काफी खास था.

रकुल प्रीत सिंह को हाल ही में एक अवॉर्ड शो में एक ओवरसाइज़्ड पैंटसूट में देखा गया था. उनका फॉर्मल आउटफिट काफी शीक और स्टाइलिश लग रहा था. डीप ब्लू कलर के पिनस्ट्रिप पैंटसूट में ब्लेज़र पर सामने के बटनों के साथ सिल्वर डिटेलिंग और मैचिंग ट्राउज़र्स के साथ कंधों पर बीडवर्क का काम दिखाया गया था. उन्होंने अपने लुक को चंकी इयररिंग्स और कई गोल्ड स्टेटमेंट रिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया था, जिससे उनके लुक को एक शानदार ट्विस्ट मिला. मेकअप के लिए रकुल ने स्मोकी आईज़, शिमरी लैशेज़, न्यूड लिप्स और गालों पर लाइट ब्लश अप्लाई किया था.

Advertisement

Advertisement

ड्रामेटिक नाइट हो या सिंपल सनशाइन डे, रकुल प्रीत सिंह का ये लाइम ब्लेज़र सूट आउटफिट हर दिन के लिए बेस्ट है. रकुल प्रीत सिंह का यह पेस्टल लाइम ब्लेज़र सूट क्लोदिंग ब्रांड Studio Moonray का है. उन्होंने ब्लेज़र के नीचे एक नेट टॉप पहना था और इसे व्हाइट स्नीकर्स की एक जोड़ी के साथ मैच किया था. रकुल ने व्हाइट हूप इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स के साथ खुद को एक्ससराइज़ किया था. मैसी अपडू हेयर स्टाइल उन पर जच रहा था. रकुल ने अपने इस लुक को सिग्नेचर न्यूड मेकअप सॉफ्ट कोहल्ड आईज़ के साथ कम्पलीट किया था. 

Advertisement
Advertisement

रकुल अपने हर लुक से हमें चौंका देती हैं. क्या आप भी इस बात से सहमत हैं?

Featured Video Of The Day
Silkyara Tunnel News: जहां फंसे थे 41 मजदूर, 1.5 साल बाद खुली सुरंग! | NDTV India