स्टनिंग प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में रकुल प्रीत सिंह का परफेक्ट समर स्टाइल

गर्मियों के मौसम में रकुल प्रीत सिंह ने फैशन को मैक्सी नंबर के साथ अमेज़िंग बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शानदार मैक्सी ड्रेस में रकुल प्रीत सिंह
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Rakul Preet Singh dazzles in a pretty maxi dress
The actress nails summer fashion in this ensemble
She raises the bar higher with her attire

समर में पहने जाने वाले आउटफिट लाजवाब होते हैं. गर्मियों को फैशनेबल और आरामदायक बनाने के लिए अट्रैक्टिव सिल्हूट से बेहतर और क्या हो सकता है? गर्मियों के मौसम में हम किसी भी तरह के फैशन को फॉलो कर सकते हैं. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का समर लुक वाकई लाजवाब है. उनका ये शानदार मल्टीकलर्ड प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस साक्ष एंड किन्नी द्वारा डिज़ाइन किया गया है. ड्रेस का म्यूटेड और कूल स्टाइल पॉपिंग प्रिंटेड कलर के साथ बैलेंस हो रहा है. मैक्सी नंबर में स्लीक स्ट्रैपी स्टाइल है. उन्होंने ड्यूई न्यूट्रल मेकअप और खुले बालों के साथ लुक को कम्पलीट किया है. जिससे यह एक परफेक्ट समर स्टाइल बन गया है. 

रकुल प्रीत सिंह का फैशन सेंस हमेशा उनके लुक को परफेक्ट टच देता है. इस बार एक्ट्रेस खूबसूरत मैटेलिक सिल्वर चिक को-ऑर्ड ड्रेस में ग्लैम अप कर रही हैं. उन्होंने मैक्सी स्कर्ट के साथ स्ट्रैपी क्रॉप टॉप को पेयर किया है और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ लुक को पूरा किया है. 

Advertisement
Advertisement

इस ग्लैमरस आउटफिट में रकुल प्रीत सिंह किसी दिवा से कम नहीं लग रही हैं. ब्राउन कलर की इस मिडी ड्रेस में रकुल अमेज़िंग लग रही हैं. इस ड्रेस में एक कट आउट नेकलाइन है और यह गज़ब की बॉडीकॉन फिटिंग दे रहा है. उन्होंने इस लुक को स्टोन एम्बेलिश्ड पीप टोज़ के साथ टीमअप किया है और अपने मेकअप ग्लैम को मिनिमल लेकिन अट्रैक्टिव रखा है. 

Advertisement
Advertisement

गर्मियों की खूबसूरत ड्रेस में रकुल प्रीत सिंह ब्राइट एंड अट्रैक्टिव लग रही हैं. नियॉन स्ट्रैपलेस कोर्सेट टॉप और व्हाइट कलर के बॉटम्स के साथ लुक को बैलेंस करते हुए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने न्यूट्रल मेकअप के साथ स्टेटमेंट रेड लिपस्टिक लगाई है. शीक पोनीटेल और मिनिमल ज्वैलरी लुक में उन्होंने इसे सिंपल रखा है. 

Featured Video Of The Day
Canada Election Results 2025: लिबरल और कंजर्वेटिव मे कांटे की टक्कर, बहुमत पर फंस सकता है पेंच