प्रीटी पिंक शेड अमेजिंग आउटफिट्स में रकुल प्रीत सिंह ने लगाया ग्लैम का तड़का

रकुल प्रीत सिंह हमेशा की तरह इस बार भी अपने बॉस बेब फैशन अवतार में अमेजिंग लग रही थीं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

इस बार रकुल प्रीत सिंह अपने फैशनेबल बीच वेकेशन पर काफी अमेजिंग और स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आईं, वह हमेशा अपने वार्डरॉब चॉइस से अपने फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं. उनकी सहज ड्रेसिंग और स्टाइल काबिले तारीफ है. बॉलीवुड दीवा पेप्पी पिंक वाइड लेग पैंट और ट्यूब कॉर्सेट टॉप में सैसी लग रही थीं. यह आउटफिट क्लोथिंग ब्रांड Appapop से था, जो रकुल पर काफी स्टाइलिश लग रहा था. इस ट्यूब टॉप में वर्टीकल पैटर्न लाइन्स के साथ प्लंजिंग नेकलाइन थी और वाइड लेग पैंट तीन-चौथाई लंबाई की थी. रकुल के नेकलेस और मेटैलिक पॉइंटेड हील्स उनके कैजुअली चिक आउटफिट को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहे थे. अपने बालों को खुला छोड़ते हुए, उन्होंने मस्कारा के साथ सटल कोहल और न्यूड लिप कलर चूज किया. इस पूरे लुक में रकुल प्रीत सिंह बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. 

रकुल प्रीत सिंह कई बार अपने आउटफिट को कैजुअल और सिंपल रखना पसंद करती हैं. फॉरएवर न्यू की मिडी ड्रेस इस बात का सबूत थी. एक्ट्रेस ने इस बार स्लीवलेस बबलगम पिंक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस चूज की, जिसमें एक अट्रैक्टिव नेकलाइन थी. ड्रामेटिक थाई-हाई साइड स्लिट स्टाइल इस बॉडीकॉन ड्रेस को ओर भी स्टनिंग बना रहा था. रकुल ने इस बॉडीकॉन ड्रेस के साथ इलेक्ट्रीफाइंग ब्लू पॉइंटेड हील्स कैरी की. वहीं रकुल ने अपने बालों को एक स्लीक पोनीटेल में बांधते हुए, डेलिकेट डिंगलिंग इयररिंग चुने और अपने मेकअप को मिनिमल चिक रखा. यह साफ़ नज़र आता है कि, रकुल प्रीत सिंह को मोनोक्रोमैटिक लुक बेहद पसंद है और जब भी वह उन्हें चुनती हैं, तो हम सबको अपना दीवाना बना लेती हैं. 

Advertisement

Advertisement

रकुल प्रीत सिंह का यह हॉट पिंक को-ऑर्ड सेट पिंक शेड और मोनोक्रोमैटिक लुक के लिए उनके प्यार का एक और सबूत था. बार्बीकोर ट्रेंड को पूरी तरह से अपनाते हुए, रकुल ने थ्री-पीस स्कर्ट सूट कैरी किया था, जिसमें वी-नेकलाइन और रूच्ड डिटेलिंग वाला ब्रैलेट, क्रॉप्ड फुल-स्लीव ब्लेज़र और हाई वेस्ट मिनी स्कर्ट शामिल था. एक्सेसरीज के लिए रकुल ने डिंगलिंग इयररिंग और ट्रांसपेरेंट हील्स कैरी की. वहीं अपने आउटफिट को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने, रोसी मेकअप लुक अपनाया. इस आउटफिट में भी रकुल प्रीत सिंह काफी ग्लैमरस लग रही थीं. 

Advertisement
Advertisement

रकुल प्रीत सिंह के फैशन और स्टाइल से साफ़ नज़र आता है कि, वह एक प्रो फैशनिस्टा हैं.

Featured Video Of The Day
Gurugram Rape Case: Medanta Hospital में हुए Air Hostess से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी गिरफ्तार
Topics mentioned in this article