रकुल प्रीत सिंह की ऑलिव स्ट्राइप्ड शर्ट और हाई वेस्ट शॉर्ट्स समर के लिए है परफेक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का ऑलिव फिट ड्रेस समर सीज़न के लिए एक परफेक्ट आउटफिट है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

रकुल प्रीत सिंह अपने फैशन स्टाइल से हमेशा हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. रकुल जानती हैं कि उन्हें अपने आउटफिट को किस तरह से स्टाइल करना है. हाल ही में एक्ट्रेस को एक इवेंट में देखा गया था, इस इवेंट में उनके आउटफिट ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. उन्होंने ऑलिव कलर आउटफिट में एक शानदार स्टेटमेंट दिया था, जिसे हम गर्मियों के दिनों के लिए बुकमार्क कर सकते हैं. एक्ट्रेस रकुल ने एक स्ट्राइप शर्ट को हाई-वेस्ट वाले शॉर्ट्स के साथ जोड़ा था, जिसमें स्नेक प्रिंट था. वहीं उनके कंटेम्पररी नेकलेस ने लुक को फेमिनिन टच दिया.

रकुल प्रीत सिंह शानदार लुक देने में कभी असफल नहीं रही हैं. उनके इंस्टाग्राम पर उनके फैशनेबल आउटफिट्स की कई तस्वीरें हैं.  चाहे उनका आउटफिट ट्रेंडी हो या एथनिक, वह हर तरह से खुद को फैशन दीवा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़तीं.  हाल ही में, उन्हें एक कूल ब्लैक को-ऑर्ड सेट में देखा गया था, जिसमें स्ट्रैपलेस कॉर्सेट डिटेलिंग थी और स्लीक थ्रेड डिटेल्स ने लुक में चार चांद लगा दिया था. 

Advertisement
Advertisement

अगर आप भी समर में फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. उनकी पेप्पी पीच ड्रेस समर के लिए एकदम परफेक्ट है. इस पीच कटआउट ड्रेस में रकुल कमाल की लग रही थीं. उनकी ये ड्रेस वन-शोल्डर स्टाइल और थाई-हाई स्लिट के साथ थी जिसने उनके ओम्फ फैक्टर को बढ़ा दिया था. 

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM Fadnavis के पास, Shinde को तीन मिनिस्ट्री