Rakul Preet Singh नीले स्विम सेट में लग रही हैं बेहद खूबसूरत, आप भी उनके इस कूल लुक को कर सकती हैं रिक्रिएट

Swim suit tips : हॉली डे पर कहीं घूमने का मन है और अपने लिए बीच वियर तलाश रही हैं तो रकुल प्रीत सिंह का यह खूबसूरत आईसी ब्लू स्विम सूट ट्राई कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Rakul Preet singh को आप फोटो में बर्फ से ढके स्विमिंग पुल से फ्लावर प्रिंटेड बिकनी पहने निकलते देख सकती हैं.

Rakul Preet Singh look : रकुल प्रीत सिंह अपनी एक्टिंग से तो बड़े पर्दे पर तहलका मचाती ही हैं, साथ ही उनका ड्रेसिंग सेंस भी जबरदस्त है. जिसको लेकर भी वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. वो अपनी एक से बढ़कर खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. जिसपर फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध देते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने आईसी ब्लू स्विम सूट पहनकर इंटरनेट पर छा गई हैं. अगर आप भी किसी बीच पर जाने वाली हैं हॉलीडे मनाने तो फिर आप उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं.

रकुल को आप फोटो में बर्फ से ढ़के स्विमिंग पुल से फ्लावर प्रिटेंड बिकनी पहने निकलते देख सकती हैं. इसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. आप उनके इस लुक को कैरी कर सकती हैं जब भी आप किसी बीच पर जाएं तो.

Advertisement

Advertisement


लाल बिकनी सूट भी आप पहन सकती हैं. यह भी आपके लिए बेस्ट है. रकुल प्रीत का बीच फैशन सेंस जबरदस्त है जिससे आप भी फॉलो कर सकती हैं.

Advertisement

दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान | Breaking News
Topics mentioned in this article