Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर आप भी लगा सकती हैं सिंपल और सुंदर मेहंदी, यहां से लीजिए Mehndi Design के आइडिया 

Raksha Bandhan Mehndi Designs: रक्षाबंधन पर पूरे भरे हाथों की मेहंदी से ज्यादा सिंपल सी मेहंदी खूबसूरत लगती है. हाथों पर यहां दिए गए मेहंदी डिजाइन्स को लगाना आसान भी है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Simple Mehndi Designs: इस तरह लगाएं खूबसूरत मेहंदी. 
istock
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आसान है इन मेहंदी डिजाइन को लगाना.
  • आप खुद भी इन्हें हाथों पर बना सकती है.
  • इन तस्वीरों से मिलेगा आपको आइडिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Raksha Bandhan 2022: किसी भी त्योहार पर हाथों पर बने खूबसूरत रंगीन डिजाइन मन मोह लेते हैं. बहुत सी लड़कियों को रक्षाबंधन के दिन मेंहदी लगाने का बेहद शौक होता है. यह वो मेहंदी होती है जो लड़कियां किसी के नाम की नहीं लगातीं बल्कि अपने हाथों के साज-श्रृंगार के लिए रचाती हैं. इस दिन ज्यादातर लड़कियों को सिंपल मेहंदी (Simple Mehndi) लगाने का शौक होता है लेकिन अक्सर डिजाइन ही समझ नहीं आता. इसीलिए हम चुनकर लाए हैं आपके लिए ऐसे मेहंदी डिजाइन (Mehndi Designs) जिन्हें आप बिना जद्दोजहद के हाथों पर लगा सकती हैं. इस साल 11 अगस्त (11 August) के दिन रक्षाबंधन मनाया जा रहा है आप अपनी सहुलियत के हिसाब से मेहंदी लगा सकती हैं.

Diabetes के मरीज रायते में मिलाकर खा सकते हैं ये हरे पत्ते, ब्लड शुगर कम होने में मिलती है मदद 


रक्षाबंधन के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन | Simple Mehndi Designs For Raksha Bandhan 

फ्लोरल मेहंदी 


इस मेहंदी के नाम से ही जाहिर है कि इसमें फूलों का डिजाइन मनाया जाता है. इसे लगाना आसान है बस आपको 2-3 बेसिक फूल मेहंदी से बनाने सीखने होंगे, जैसे यहां गुलाब, सूरजमुखी और तीन किनारों वाले फूल बनाए गए हैं. आगे मेहंदी ना भी लगाई जाए तो पीछे की तरफ इसे लगाया जा सकता है. 

मोरनी डिजाइन 


इसमें मोर बनाकर उसकी आकृति में मेहंदी को भरा जाता है और डिजाइन बनाया जाता है. इसके लिए मोर की गर्दन बनाएं और उसके शरीर के बाकी हिस्से को अलग-अलग डिजाइन से सजाएं. यह एकदम परफेक्ट हो जरूरी नहीं है लेकिन डिजाइन फूला हुआ सा लगना चाहिए तभी सुंदर दिखेगा. 

Advertisement
हाथपट्टी मेहंदी 


जिस तरह हाथपट्टी गहना पहना जाता है ठीक उसी डिजाइन की यह मेहंदी (Mehndi) भी लगाई जाती है. बीच में गोलाकार डिजाइन बनाकर हर उंगली की तरफ एक लड़ी निकाल दें. आप इंडेक्स फिंगर पर एक्स्ट्रा डिजाइन भी बना सकती हैं. 

Advertisement
अरेबिक डिजाइन 


अरेबिक मेहंदी (Arabic Mehndi) में आमतौर पर आकृतियों के किनारे मोटे रखे जाते हैं और उनके अंदर पतला डिजाइन बनाया जाता है. इस मेंहदी में एक ही तरह के फूलों को अलग-अलग आकार में बनाकर खूबसूरत लुक आप भी दे सकती हैं. 

Advertisement
मिनिमल मेहंदी 


हाथों पर बारीक कीप से लगाई गई इस छोटी-छोटी आकृति वाली मेहंदी ही मिनिमल मेहंदी है. आपको देखकर भी समझ आ ही गया होगा कि इसमें हर डिजाइन को एकदम छोटा और साफ बनाया जाता है. 

Advertisement

Independence Day 2022: अपने नाखूनों को भी रंग दीजिये आज़ादी के जश्न में, इस तरह बनाइए तिरंगा Nail Art 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Navi Mumbai Airport Inauguration: 'एशिया का सबसे बड़ा कनेक्टिविटी हब बनेगा': PM Modi | Adani Group
Topics mentioned in this article