Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के प्रेम को समर्पित त्योहार रक्षाबंधन बस आने ही वाला है. इस खास त्योहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र (Rakhi) बांधती हैं और भाई उपहार में बहन को उसकी पसंद की चीजें लाकर देते हैं. रक्षाबंधन आमतौर पर साथ ही मनाया जाता है लेकिन समय की कमी और कभी-कभी शहरों की दूरी के चलते बहनों के लिए भाई के घर जाना या भाई के लिए रक्षाबंधन मनाने के लिए बहन के घर आना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बहन भाई को ऑनलाइन राखी (Online Rakhi) भेजने की सोचती हैं. लेकिन, अक्सर ही सिर्फ राखी ही नहीं भेजी जाती बल्कि उसके साथ भी कुछ चीजें लिफाफे में डालनी होती हैं. ऐसे में भाई को राखी भेजने के अलग-अलग तरीके पता हों तो अपनी सहूलियत के हिसाब से राखी भिजवाई जा सकती है. यहां जानिए ऐसे ही कुछ ऑप्शंस जिनके जरिए बहनें भाई को राखी भेज सकती हैं.
भाई को राखी भेजने के अलग-अलग ऑप्शंस | Different Options To Send Rakhi
ऑनलाइन राखी भेजें (Online Rakhi)राखी भेजने का पहला ऑप्शन है कि ऑनलाइन ही राखी चुन ली जाए और भाई को भेज दी जाए. अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिन्तरा और इसी तरह की अन्य ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स से भाई का पता डालकर राखी भेज सकते हैं. इसमें 2-3 दिनों का वक्त लग सकता है. आजकल वेबसाइट्स 1 दिन का या कुछ घंटों का भी एक्सप्रेस डिलीवरी का ऑप्शन देती हैं जिससे आप चाहे तो राखी के दिन भी राखी भिजवा सकती हैं.
यह राखी भेजने के सबसे पुराने तरीकों में से एक है. डाक के द्वारा सिर्फ राखी ही नहीं बल्कि उसके साथ अगर कुछ छोटा-मोटा सामान हो तो वो भी भेजा जा सकता है. आप स्पीड पोस्ट (Speed Post) कर सकते हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा 2-3 दिन का वक्त लगता है. नॉर्मल पोस्ट से एक हफ्ते के भीतर भाई के पास राखी पहुंच जाती है. पोस्ट में सबसे कम पैसे लगते हैं और यह भरोसे का भी होता है. भाई अगर देश से बाहर रहता है तो भी इंटरनेशनल पोस्ट के जरिए उसतक राखी भेज सकते हैं.
ब्लिंकिट, एफएनपी, स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसे ऐप्स सबसे तेज राखी भेजने में मदद कर सकते हैं. इन ऐप्स में आपको भाई का पता डालना होगा और मिनटों में ही भाई के पास राखी डिलीवर हो जाएगी. इस ऑप्शन में बस यह दिक्कत आ सकती है कि भाई जिस जगह रहता है वहां ये ऐप्स डिलीवरी करती हों, अगर नहीं करती होंगी तो दिक्कत होगी. पहाड़ी इलाकों में ये ऐप्स कम ही काम करते हैं.
ऐसे कई वेबसाइट्स हैं जो सिर्फ गिफ्टिंग के लिए ही बने होते हैं. इनकी मदद से भी आप भाई को राखी भेज सकती हैं. इनका एक फायदा यह भी है कि इनसे आप ना सिर्फ राखी बल्कि राखी के साथ ही मिठाई या कुछ और गिफ्ट भी भाई को भिजवा सकती हैं. बहुत से गिफ्टिंग वेबसाइट ऐसे भी हैं जो सिर्फ राखी के लिए ही बनाए गए हैं और भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, कनाडा और यूके वगैरह में राखी डिलीवर करते हैं.
DHL, FedEX, DTDC और ब्लूडार्ट जैसे प्राइवेट कूरियर सर्विस से भी राखी भिजवाई जा सकती है. इनसे राखी भिजवाना आसान है लेकिन इनके चार्जेस थोड़े ज्यादा हो सकते हैं.
राखी कूरियर भेजने की क्या कीमत होगी (How Much Does Rakhi Courier Cost)- राखी अगर स्पीड पोस्ट से भेजी जा रही है तो 200 किलोमीटर तक की कीमत 50 ग्राम के कूरियर के लिए 35 रुपए तक होगी. अपने ही शहर में राखी भेजने की कीमत 15 से 20 रुपए हो सकती है. इसके अलावा दूरी के हिसाब से कीमत बढ़ती जाएगी. वहीं, कूरियर के भार से भी 10-15 रुपए बढ़ते हैं.
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे फ्लिपकार्ट या अमेजोन राखी के चार्जेस के अलावा बेसिक डिलीवरी चार्ज जैसे 50 या 70 रुपए लेते हैं. कई बार ऑफर्स में डिलीवरी चार्ज नहीं लगता है.
- फास्ट डिलीवरी ऐप्स भी बेसिक डिलीवरी चार्ज लेंगे जो 25 से 100 रुपए तक हो सकता है.
- गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म पर डिलीवरी चार्ज 65 रुपए तक हो सकता है. लेकिन, गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म पर राखी की कीमत आम राखी से ज्यादा हो सकती है.