राजमा जितना खाने में स्वादिष्ट होता है उतना ही अच्छा असर यह बालों पर भी दिखाता है, जानिए इससे Hair Pack बनाने का तरीका 

Rajma Hair Pack: राजमा बालों को मुलायम बनाने के साथ-साथ उनमें चमक भी लाता है. जानिए सेहत से भरपूर राजमा का इस्तेमाल हेयर केयर में किस तरह किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Rajma For Hair: इस तरह से बालों में लगाया जा सकता है राजमा.
istock
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मॉनसून में बालों का ऐसे रखें ख्याल.
  • हयूमीडिटी से बचाएगा यह हेयर पैक.
  • राजमा को इस तरह करें इस्तेमाल.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Monsoon Hair Care: अगर आप भारतीय हैं तो राजमा चावल आपको भी बेहद पसंद होगा. राजमा (Rajma) पकाकर चावल के साथ खाने में तो स्वादिष्ट लगता ही है लेकिन साथ में रायता मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. लेकिन, राजमा खाने ही नहीं बल्कि बालों में लगाने के भी काम आ सकता है. जी हां, बिलकुल सही सुना आपने. राजमा से आप हेयर पैक (Rajma Hair Pack) तैयार कर बालों में भी लगा सकते हैं. अगर आपके बाल मॉनसून (Monsoon) के मौसम में अत्यधिक नमी के कारण टूटने लगे हैं तो आप प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम और विटामिन से भरपूर राजमा को बालों में लगाएं. आइए जानें इसे हेयर केयर में कैसे इस्तेमाल किया जाए. 

पेट की गैस से रहते हैं परेशान तो बस आजमाकर देख लीजिए ये उपाय, Stomach Gas हो जाएगी जड़ से दूर


राजमा हेयर पैक | Rajma Hair Pack 


राजमा बालों को चमकदार और मुलायम (Soft Hair) बनाता है. बाल जिस प्रोटीन से बेहतर होते हैं वह है कैराटिन और राजमा में यही कैराटिन प्रोटीन पाया जाता है. बालों के लिए इस प्रोटीन का पोषण पाने के लिए आप राजमा से हेयर पैक तैयार करके लगा सकते हैं. इसके लिए राजमा को रातभर भिगो कर रख दें और अगली सुबह इसे पीसकर एक बर्तन में निकाल लें. अब इस राजमा के पेस्ट में 2 चम्मच दही, नीम पाउडर (Neem Powder) और नारियल का तेल मिला लें. आप चाहें तो बादम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 

राजमा के इस हेयर मास्क (Hair Mask) को 15 से 20 मिनट बालों में लगाए रखने के बाद धो लें. बालों को अच्छी तरह शैंपू से धोएं जिससे वे बहुत ज्यादा चिकने न लगें. आप इस पैक को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं.

ये पैक भी आएंगे काम 

बालों में राजमा हेयर पैक के अलावा आप और भी काई हेयर पैक लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

  • केले (Banana) में मेयोनीज मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें और लगभग 10 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. आपके बाल निखर जाएंगे. 
  •  अंडे में ऑलिव ऑयल और शहद मिलाकर लगाने से स्कैल्प बेहतर होती है. यह मास्क बालों को भरपूर प्रोटीन भी देता है.
  • मेहंदी लगाना भी मुलायम बाल पाने का एक अच्छा तरीका है.

हर बार गलत ब्रा खरीदकर ले आती हैं आप तो अब ना हों परेशान, इस तरह चुने सही साइज की Bra

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 में 80-20 फॉर्मूला, Yogi का तंज, विपक्ष डरा क्यों? | Akhilesh | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article