Radha Ashtami 2023: इन यूनिक और खास संदेशों से अपनों को करें विश, मिलेगा आशीर्वाद

Radha Ashtami: आज, 23 सितंबर 2023 को राधा अष्टमी है. राधा रानी के जन्मउत्सव पर आप इन मैसेजों से अपनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Radha Ashtami Wishes: अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आज है राधा अष्टमी.
  • राधा रानी के जन्मउत्सव के रूप में मनाया जाता हैं.
  • इन खास मैसेजों से करें अपनो को विश.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Radha Ashtami Wishes: भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के साथ पूजी जाने वाली राधा रानी (Radha Rani) की राधा अष्टमी आज है. हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी (Radha Ashtami) के तौर पर मनाया जाता है. मान्यता है कि माता रानी का जन्म इसी दिन हुआ था. ये तिथि कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के ठीक 15 दिनों बाद आती है. इस खास दिन पर अगर आप भी अपने परिवार वालों को, दोस्तों को और जानने वालों को कुछ खास और अलग शुभकामना संदेश (Wishing Message) भेजना चाहते हैं तो ये मैसेज सबसे बेहतर रहेंगे. 

राधा अष्टमी के लिए खास शुभकामना संदेश (Special wishes for Radha Ashtami 2023)

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक बधाई।

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
जय श्री राधेकृष्ण,राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।

राधा त्याग की राह चली तो,
हर पथ फूल बिछा गए कृष्ण,
राधा ने प्रेम की आन रखी तो,
प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्ण।
राधा अष्टमी की शुभकामनाएं

जिस पर राधा को मान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।

कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का.
जग में मीठा कुछ भी नही,
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का.
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।

Advertisement

राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से.
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी।
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें.जय श्री राधे कृष्णा
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

जिस पर राधा को मान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं

Advertisement

हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.
राधा अष्टमी  2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे
राधा अष्टमी  2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

कोई प्यार करे, तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले,तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।
राधा अष्टमी की आपको हार्दिक बधाई।       

 (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
 

Featured Video Of The Day
C P Radhakrishnan Profile: कौन हैं सीपी राधाकृष्णनन, जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार?
Topics mentioned in this article