भारत की पहली मिस ग्रैंड इंटरनेशनल Rachel Gupta से वापिस लिया गया ताज, जब इस काम को करने से किया इंकार!

Rachel Gupta से मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज लिया गया है या उन्होंने यह ताज खुद लौटाया है इसे लेकर विवाद की स्थिति अब भी बनी हुई है. मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं रेचल गुप्ता. जानिए क्या है पूरी कोंट्रोवर्सी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Miss Grand International Controversy: रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 टाइटल जीता था. 

Fashion: जालंधर की 21 वर्षीया मॉडल रेचल गुप्ता (Rachel Gupta) ने मिस ग्रैड इंटरनेशनल 2024 का ताज जीतकर इतिहास रच दिया था. इस टाइटल को अपने नाम करने वाली पहली भारतीय हैं रेचल गुप्ता. लेकिन, टाइटल जीतने के 7 महीने बाद ही रेचल से यह ताज ले लिया गया है या रेचल की मानें तो उन्होंने अपना ताज लौटाया है. इस ताज के इर्द-गिर्द विवाद बढ़ने लगा है. मिस ग्रैंड इंटरनेशनल (Miss Grand International) की ऑफिशियल साइट पर लिखा गया है कि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन अनाउंस कर रहा है कि मिस रेचल गुप्ता का टाइटल 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024' उनसे लिया जा रहा है, तत्काल प्रभाव के साथ. यह निर्णय लेने के पीछे की वजह भी ऑफिशियल अनाउसमेंट में बताई गई है. 

ऑफिशियल अनाउसमेंट में कहा गया है कि ताज वापस लेने का निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि रेचल ने वो काम पूरा नहीं किया जो उन्हें दिया था, बाहरी प्रोजेक्ट्स में काम किया बिना ऑर्गेनाइजेशन को बताए और ग्वाटेमाला की शेड्यूल्ड ट्रिप के लिए मना किया. रेचल को उनका ताज 30 दिन में लौटाने के लिए कहा गया है. 

इसपर रेचल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट करके अपनी कहानी शेयर की है. रेचल का कहना है कि वे अपना ताज खुद लौटा रही हैं. रेचल ने लिखा कि, इस ताज को पाना मेरी जिंदगी का सपना था और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और इतिहास बनाने के लिए उम्मीदों से भरी हुई थी. लेकिन, ताज पहनने के बाद के महीने टूटे वादों, बुरे बर्ताव और टॉक्सिक वातावरण से भरे हुए थे और इसे मैं और ज्यादा चुपचाप नहीं सह सकती. इस निर्णय को लेना आसान नहीं था. 

यूट्यूब पर शेयर किए गए अपने वीडियो में रेचल ने बताया कि उन्हें एक महीने तक थाई होटल में रखा गया, घर में बिना बेसिक जरूरत की चीजों और खाने के रखा गया और उनके वजन को लेकर भी बॉडीशेम किया गया. रेचल ने बचाया ये बीते कुछ महीने उनकी जिंदगी के सबसे बुरे महीने रहे. उन्होंने बताया कि ऑर्गेनाइजेशन को फर्क नहीं पड़ता कि वे जिएं या मरें. वे बस चाहते हैं कि उन्हें टिकटॉक लाइव पर आकर पैसे कमाकर दिए जाएं. रेचल ने बताया कि उन्हें चीप और टैकी प्रोडक्ट्स बेचने के लिए भी कहा गया जैसे कि वे कोई सेल्सगर्ल हों. रेचल का कहना है कि उनके पास सब बातों के स्क्रीनशॉट्स हैं, प्रूफ है, हालांकि, दोनों तरफ से आ रहे बयानों की पूरी तरह से पुष्टि अबतक नहीं हुई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Amit Shah vs Rahul Gandhi: ईमानदारी पर राहुल गांधी के दो चेहरे?