PV Sindhu की मेहंदी थी 'ब्रिजर्टन' से इंस्पायर्ड, लाइलेक शरारा में आईं नजर 

PV Sindhu Mehendi Look: पीवी सिंधू का मेहंदी लुक खूब वायरल हो रहा है. बैडमिंट स्टार की मेहंदी की थीम नेटफ्लिक्स के फेमस शो ब्रिजर्टन की थीम पर थी. देखिए लेटेस्ट फोटोज. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pv Sindhu's Bridgerton Themed Mehendi: अपनी मेहंदी पर बेहद स्टाइलिश नजर आईं पीवी सिंधू. 

Fashion: ओलंपिक चैंपियन पीवी सिंधू ने हाल ही में वेकंट दत्ता साईं से शादी रचाई है. अपनी शादी में तो पीवी सिंधू (PV Sindhu) बेहद खूबसूरत नजर आई ही थीं, साथ ही बैडमिंटन स्टार की ब्रिजर्टन थीम्ड मेहंदी खासा चर्चा का विषय रही. पीवी सिंधू अपनी मेहंदी (Mehendi) में लाइलेक कलर का शरारा पहने नजर आई थीं. पेस्टल रंग, कोमल फूल, सॉफ्ट और रोमांटिक लाइट्स पीवी सिंधू की मेहंदी को सचमुच ब्रिजर्टन लुक दे रही थीं. असल में ब्रिजर्टन नेटफ्लिक्स का शो है जिसमें इंग्लैंड की रिजेंसी एरा को दिखाया गया है. इसी सीरीज पर पीवी सिंधू ने अपनी मेहंदी थीम रखी थी. जानिए पीवी सिंधू के लुक्स की क्या रही खासियत. 

सर्दियों में इस तरह मुलायम बनेंगे रूखे बाल, घर पर बनाकर लगा लीजिए ये 5 हेयर मास्क 

पीवी सिंधू का मेहंदी लुक | PV Sindhu Mehendi Look 

इस खास मौके के लिए पीवी सिंधू ने ट्रेडिशनल आउटफिट ही चुना. पीवी सिंधू ने लाइलेक कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना. इस लहंगे की चोली पर ग्लास बीड्स के साथ हैंड-एंब्रोइडरी हो रखी है और 3डी चार्म्स लगे हैं जो इसे ग्लैमरस लुक दे रहे हैं. पीवी सिंधू की कलीदार पैंट्स इस पूरे लुक को एन्हैंस कर रही हैं. 

अपने लुक को पूरा करने के लिए पीवी सिंधू ने आउटहाउस ब्रांड की जूलरी कैरी की है. इस जूलरी से पूरे लुक में स्पार्कल और शाइन दिखने लगी. वहीं, लुक मॉडर्न और यूनिक नजर आ रहा है. एक्सेसरीज में 'पापा डोंट प्रीच' ब्रांड के मैटेलिक मून बैग को पीवी सिंधू ने कैरी किया है. यह बैग खुद में ही किसी फैशन स्टेटमेंट से कम नहीं है. 

Advertisement

शादी के दिन पहनने के लिए सिंधू ने कांजीवरम सिल्क साड़ी को चुना. गोल्ड और क्रिमसन रंग की इस साड़ी पर जरी वर्क हो रखा है. साउथ इंडियन लुक को पूरा करने के लिए सिंधू ने टेंपल इंस्पायर्ड गोल्ड जूलरी कैरी की है जिसपर रूबी और पन्ना लगे हैं. 

Advertisement
Advertisement

रिसेप्शन में पीवी सिंधू ने ब्लश पिंक और आइवरी कलर का लहंगा पहना था. शिम्मरी सीक्विन वाली एंब्रोइडरी और फ्लॉई सिलुएट के इस लहंगे के साथ सिंधू ने डायमेंड जूलरी पहनी है. यह लुक एलिगेंट होने के साथ-साथ शालीन भी दिख रहा है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | NIA करेगी पहलगाम हमले की जांच, गृह मंत्रालय ने सौंपी जिम्मेदारी : सूत्र
Topics mentioned in this article