पार्टनर को 'हां' बोलने से पहले खुद से जरूर करें ये 4 सवाल, Psychologist ने बताया आगे नहीं पड़ेगा पछताना

Relationship Advice: अगर आप किसी रिलेशनशिप में आने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आगे चलकर हार्ट ब्रैक के दर्द से बचना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय-

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रिश्ते में 'हां' कहने से पहले खुद से जरूर पूछें ये 4 सवाल-

Love and Relationship Tips: अपने लिए पार्टनर चुनना लाइफ के सबसे मुश्किल और अहम फैलसों में से एक माना जाता है. हालांकि, कई बार लोग इस फैसले को लेते समय जल्दबाजी कर बैठते हैं, जिसके चलते फिर उन्हें आगे चलकर पछताना पड़ता है या हार्ट ब्रैक के दर्द से गुजरना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी किसी के साथ जिंदगी बिताने की सोच रहे हैं या नए रिश्ते में कदम रखने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे पहले कुछ खास बातों पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और ऑथर डॉ. आरिया कैंपबेल-दानेश अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलेशनशिप से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं. एक ऐसे ही वीडियो में साइकोलॉजिस्ट बताते हैं, अगर आप किसी रिश्ते के लिए हां बोलने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे पहले ये समझना जरूरी है कि वो इंसान आपके लिए सही है भी या नहीं, या आगे चलकर आपका रिश्ता उनके साथ कैसा रहने वाला है. इसके लिए आप खुद से 4 सवाल पूछ सकते हैं. 

Relationship Stages: 5 अलग-अलग स्टेज से गुजरता है आपका प्यार भरा रिश्ता, जानिए किस पड़ाव पर पहुंचे आप

रिश्ते में 'हां' कहने से पहले खुद से जरूर पूछें ये 4 सवाल-

सवाल नंबर 1-  क्या मैं पूरी जिंदगी इसी तरह का प्यार पाना चाहता/चाहती हूं?

हर इंसान का प्यार जताने का अपना अलग तरीका होता है. या कहें कि हर किसी की लव लैंग्वेज अलग होती है. कुछ लोग खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं, तो कई छोटे-छोटे कामों से प्यार दिखाते हैं. ऐसे में रिश्ते के लिए हां करने से पहले खुद से पूछें कि आपका पार्टनर जिस तरह से आपको प्यार करता है, क्या आप इसे जीवनभर स्वीकार कर सकते हैं? अगर नहीं,  तो हां बोलने से पहले थोड़ा और समय लें.

Advertisement
सवाल नंबर 2- क्या मैं इस व्यक्ति के साथ खुश रहती हूं?

एक अच्छा रिश्ता वो होता है, जिसमें आप जैसे हैं, वैसे ही खुश रहते हैं. यानी आपको खुश रहने के लिए खुद को बदलने या चीजों को फेक करने की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे में खुद से पूछें कि क्या आप अपने पार्टनर के साथ खुश हैं.

Advertisement
सवाल नंबर 3- क्या मेरा पार्टनर मुझे हमेशा ऐसा ही महसूस कराएगा?

शुरुआत में हर रिश्ता खूबसूरत लगता है, लेकिन असली परीक्षा तब होती है जब समय बीतता है. खुद से सवाल करें कि क्या आपका पार्टनर आगे भी आपको सम्मान, प्यार और सुरक्षा का एहसास कराएगा? अगर अभी से ही आपको उनके व्यवहार में संदेह महसूस होता है, तो आगे चलकर समस्याएं बढ़ सकती हैं.

Advertisement
सवाल नंबर 4- क्या हम एक साथ मिलकर अपने रिश्ते की प्रॉब्लम को सुलझा सकते हैं?

कोई भी रिश्ता पूरी तरह परफेक्ट नहीं होता है. हर रिश्ते में मतभेद और समस्याएं आती हैं, लेकिन यह देखना जरूरी है कि आप दोनों इन चुनौतियों को मिलकर कैसे सुलझाते हैं. खुद से सवाल करें कि आपका पार्टनर हर झगड़े में आपको अकेला छोड़ देता है, या फिर आपके साथ मिलकर समाधान खोजने की कोशिश करता है? एक मजबूत रिश्ता वही होता है, जिसमें दोनों पार्टनर एक टीम की तरह काम करें, न कि एक-दूसरे के खिलाफ.

Advertisement

इन चार सवालों के जवाब आपको अपने लिए अच्छा पार्टनर ढूंढने में मदद करेंगे, जिससे आपको रिश्ते में आगे चलकर प्रॉब्लम्स या हार्ट ब्रैक का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Muzaffarnagar में वक्फ विधेयक का विरोध करने वाले 300 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी