Propose Day 2023: प्यार का इजहार कर आप भी उनसे बोल दीजिए 'अगर यह कह दो बगैर मेरे नहीं गुज़ारा तो मैं तुम्हारा...' 

Propose Day Messages: करना चाहते हैं प्यार का इजहार लेकिन शब्द जुबां पर आने का नहीं ले रहे नाम, तो भेजिए ऐसी शायरी और संदेश जो बिना कहे ही कह देंगे आपके दिल का हाल.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Happy Propose Day: इन संदेशों को भेजकर आप भी कर सकते हैं अपने प्यार का इजहार. 

Propose Day 2023: आज 8 फरवरी के दिन वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे मनाया जा रहा है. प्रपोज डे के नाम से ही जाहिर है कि इस दिन किसी खास से अपने दिल की बात कही जाती है. दिल की बात कहने के लिए इस मौके से बेहतर आखिर क्या होगा. कहते हैं वैलेंटान वीक (Valentine Week) के दिन ही ऐसे होते हैं जब हवाओं में भी प्यार की खुशबू होती हैऔर आसमान प्यार के रंगों से सराबोर हो जाता है. ऐसे में यहां आपके लिए कुछ ऐसे खास संदेश, शायरी (Shayari) और शेर दिए जा रहे हैं जो आपके दिल का हाल आपके प्रेमी तक पहुंचा देंगे. 

Valentine Week List 2023: वैलेंटाइन वीक हो चुका है शुरू, इस हफ्ते किस दिन मनाया जाएगा कौनसा खास डे जानिए यहां 

इन संदेशों सें करें प्यार का इजहार | Messages For Proposing Someone 


अगर ये कह दो बग़ैर मेरे नहीं गुज़ारा तो मैं तुम्हारा

या उस पे मब्नी कोई तअस्सुर कोई इशारा तो मैं तुम्हारा

- आमिर अमीर


उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है

- निदा फ़ाज़ली

कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये
तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं
तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिये
- साहिर लुधियानवी

Advertisement


अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो

- वसी शाह

मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले

मिर्ज़ा ग़ालिब

हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिरा

कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे

- अहमद फराज़

गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह

बासिर सुल्तान काज़मी

नीम पागल तो मैं हूं तुम मुझे सारा कर दो

आँख बिफरा हुआ दरिया है किनारा कर दो

- असद रज़ा सहर


मैं हर हाल में मुस्कुराता रहूंगा

तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी

- बशीर बद्र

कौन सी बात है तुम में ऐसी

इतने अच्छे क्यूं लगते हो

- मोहसिन नक़वी


मेरी सारी हसरतें मचल गईं
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए! 

Advertisement

हैप्पी प्रपोज डे! 


दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहत... 

Advertisement

हैप्पी प्रपोज डे! 

Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में जमा हैं देश भर के कारोबारी और निवेशक | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article