Priyanka Chopra मेकअप छुड़ाने के लिए लगाती हैं यह तेल, इस सस्ती चीज से चेहरा हो जाता है अच्छी तरह साफ

Priyanka Chopra Beauty Secrets: प्रियंका चोपड़ा तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमाती हैं और अपने मेकअप को साफ करने के लिए भी प्रियंका का अपना अलग हैक है. आप भी जानिए किस तेल को मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल करती हैं प्रियंका. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Priyanka Chopra घर की इस चीज से करती हैं मेकअप को साफ.

Celebrity Skin Care: चेहरे पर मेकअप लगाने के लिए जिस तरह सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमल किया जाता है उसी तरह मेकअप हटाने का भी सही तरीका पता होना जरूरी है. अगर सही तरह से मेकअप ना छुड़ाया जाए तो इसके कण त्वचा पर जमे रहते हैं और डेड स्किन सेल्स के साथ मिलकर क्लोग्ड पोर्स का कारण बनते हैं. मेकअप अगर पूरी तरह चेहरे से साफ ना हो तो स्किन डैमेज होने लगती है और चेहरा मुरझाा हुआ भी नजर आने लगता है. इसीलिए मेकअप को ठीक से हटाना जरूरी होता है. बहुत से लोग मेकअप हटाने के लिए बाजार से क्लेंजिंग बाम खरीदते हैं या माइसेलर वॉटर लेकर आते हैं, लेकिन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) मेकअप छुड़ाने के लिए घर की ही एक चीज का इस्तेमाल करती हैं. यहां जानिए कौनसा है वो तेल जिसे मेकअप रिमूवर (Makeup Remover) की तरह इस्तेमाल करती हैं प्रियंका चोपड़ा. 

झाइयों से भर गया है चेहरा तो लगाकर देख लीजिए सफेद छोले का फेस पैक, एक्सपर्ट ने कहा पिग्मेंटेशन हो जाएगी हल्की

इस तेल से मेकअप छुड़ाती हैं प्रियंका चोपड़ा | Priyanka Chopra Uses This Oil As Makeup Remover 

चेहरे पर जमी मेकअप की परत को हटाने के लिए प्रियंका नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं. चेहरे पर नारियल तेल (Coconut Oil) को लगाकर मलने के बाद उसे प्रियंका कुछ देर लगाए रखती हैं. इसके बाद हल्के गर्म पानी में प्रियंका तौलिया डुबोकर रखती हैं और उसे फिर चेहरे पर हल्के हाथों से मलती हैं. इससे चेहरे पर चिपका मेकअप तो हटती ही है, साथ ही ड्राई स्किन को मॉइश्चर भी मिल जाता है. प्रियंका का कहना है कि इससे स्किन एक्सफोलिएट भी हो जाती है. 

Advertisement
Advertisement
ये नुस्खे भी आ सकते हैं काम 
  • मेकअप हटाने के लिए ऐसे कुछ और भी नुस्खे हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है. चेहरे पर हल्के हाथों से शहद मलकर लगाया जाए तो इससे भी मेकअप की परत हटने लगती है. शहद से स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी मिल जाते हैं. 
  • कच्चे दूध (Raw Milk) को चेहरे पर मलकर भी मेकअप रिमूव किया जा सकता है. कच्चा दूध एक अच्छे मेकअप रिमूवर की तरह काम करता है. इससे डेड स्किन सेल्स हटती हैं और डैमेज्ड सेल्स रिपेयर होती हैं. 
  • चेहरे से मेकअप हटाने के लिए खीरे का रस भी फायदेमंद है. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर खीरे के रस से स्किन पर जमी गंदगी हटती है और यह ऑयली स्किन से एक्सेस ऑयल को भी कम करता है. 
  • नारियल तेल के अलावा बादाम के तेल को भी मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. विटामिन ई से भरपूर बादाम के तेल से मेकअप आसानी से छूट जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP on MCD: MCD Election में लड़ाई से पहले ही AAP ने क्यों छोड़ दिया मैदान, Atishi ने बताई ये वजह