प्रियंका चोपड़ा ने बताया- कम समय में कैसे कर सकते है मेकअप, शेयर किया Zoom Glam Tutorial वीडियो

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ मेकअप टिप्स दिए हैं. उन्होंने लिखा, 'हो सकता है कि मेरे पास घर की ग्लैम रूटीन में फिजूल खर्च न हो, लेकिन इसने मेरे लिए बहुत काम किया है'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अगर आपका बिजी शेड्यूल है और जूम कॉल मीटिंग में शामिल होने से  पहले आप तैयार नहीं है तो यहां अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बता रही है कैसे कम समय में आप एक परफेक्ट मेकअप करके सुंदर लग सकती है.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ मेकअप टिप्स दिए हैं. उन्होंने लिखा, 'हो सकता है कि मेरे पास घर की ग्लैम रूटीन में फिजूल खर्च न हो, लेकिन इसने मेरे लिए बहुत काम किया है'


- प्रियंका ने बताया मेकअप करने से पहले अपना चेहरा अच्छे से साफ कर लें.

- उन्होंने बताया, मैं दिनभर कई लोगों के साथ काम करती हूं, ऐसे में मेकअप करने का ज्यादा समय नहीं मिलता है.ऐसे में आप एक फाउंडेशन का इस्तेमाल करें और थोड़ा था आंखों के नीचे लगाए, जिससे आपके डार्क सर्कल कवर हो जाएं.

- इसके बाद अपनी नाक, माथे और गाल  और गर्दन पर फेस पाउडर का इस्तेमाल करते हुए बेस बना लें.

- अब चेहरे के नया लुक देने के लिए ब्लश का इस्तेमाल करें, किसी ब्रश की मदद से इसे गाल पर लगाएं.

- आंखों को खूबरसूरत बनाने के लिए मश्कारा का इस्तेमाल करें.

- इसके बाद आइब्रो पेंसिल से अपनी आइब्रो को शेप दें.

- अब अपने लिप्स पर आप लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.

- मेकअप हो जाने के बाद, आप बालों का बन बना लें और हेयर स्प्रे करें.

-  लास्ट में इयरिंग पहनना न भूलें, ये आपके लुक को कंप्लीट टच देगा.

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article