फेस्टिव सीज़न नाइट के लिए परफेक्ट है प्रियंका चोपड़ा की ब्राइट येलो साड़ी

प्रियंका चोपड़ा फेस्टिव सीज़न के लिए इस येलो साड़ी में अमेज़िंग लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रियंका चोपड़ा का येलो साड़ी लुक स्टनिंग है.

देसी गर्ल भले ही भारत से बाहर चली गई हों, लेकिन देसी गर्ल के अंदर अब भी भारत बसता है. दिवाली उत्सव के लिए प्रियंका चोपड़ा एलए में समारोह में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार थीं. साल के सबसे खूबसूरत फेस्टिवल के लिए उन्होंने सुंदर दिखने के लिए साड़ी को चुना. जगमगाने वाले इस त्योहार के लिए प्रियंका ने ब्राइट येलो साड़ी पहनी. उनकी येलो साड़ी बेहद लाइट है, इसलिए वह किसी भी फेस्टिव नाइट में जमकर डांस कर सकती हैं. उन्होंने अपनी येलो साड़ी को स्पेगेटी स्ट्रैप व्हाइट ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था, उन्होंने इसके साथ स्टेटमेंट चोकर नेकलेस और चुड़िया पहनी थीं. साथ ही उन्होंने बॉक्स क्लच लिया हुआ था. उन्होंने अपने बालों को वेव्स हेयर स्टाइल दिया था. लाइट मेकअप के साथ प्रियंका ने अपने इस फेस्टिव लुक को पूरा किया था. 

इंस्टाग्राम स्टोरी से प्रियंका चोपड़ा 

प्रियंका चोपड़ा भले ही देश से बहुत दूर हैं लेकिन वह अपनी जड़ों को नहीं भूलतीं. चोपड़ा-जोनस के साथ दिवाली बेहद धूमधाम से मनाती हैं. पिछले साल प्रियंका चोपड़ा ने दिवाली पार्टी के लिए अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन किया गया लहंगा पहना था. 

Advertisement

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा अकेले ही फ्लोरल लहंगे में दिवाली सेलिब्रेट करती दिखीं. पिछले साल उन्होंने दिवाली के मौके पर व्हाइट कलर का फ्लोरल लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Advertisement

Advertisement

वहीं एक बार प्रियंका को दिवाली पर रेट्रो वाइब देते हुए देखा गया था. प्रियंका चोपड़ा ने दिवाली के लिए सब्यसाची शरारा सेट पहना था, जिसमें वह काफी कूल लग रही थीं. 

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा मूल रूप से त्योहारों के मौसम के लिए एक फ्रेश फैशन लुक बुक की तरह हैं. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Murshidabad Violence | Akhliesh Yadav Agra Visit | Waqf Abhiyan | BJP | Congress