एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ( Preity Zinta) को नागपुर के मशहूर संतरों के बाद अगर कोई संतरे पसंद हैं तो वे हैं उनके अपने उगाये गार्डन के संतरे. प्रीति का कहना है कि उन्हें संतरे उगाना बेहद पसंद है और अगर उनके बच्चों के अलावा उन्हें कोई खुशी देता है तो वे हैं उनके पौधे, फल और सब्जियां. प्रीति (Preity Zinta) का ये संतरे का पेड़ दो साल का है और इसपर चटक संतरी रंग के संतरे उगे नजर आ रहे हैं. वे बताती हैं कि इन संतरों का आकार इसी तरह पर्फेक्ट रहता है और वे इससे ज्यादा नहीं बढ़ते. अगर आप भी प्रीति की ही तरह अपने गार्डन में संतरे उगाना चाहते हैं तो यह इतना मुश्किल काम भी नहीं है.
संतरे किस तरह उगाएं | How to grow Oranges
बीज सूखें इससे पहले उन्हें उगाने के लिए चुन लेना चाहिए. ऐसी जगह का चुनाव करें जहां ढेर सारी धूप आए.
बीजों को कम से कम 24 घंटे तक भिगो कर रखना चाहिए. जो बीज ऊपर पानी में तैरने लगें उन्हें हटा दें.
मिट्टी में एक इंच नीचे तक बीजों को दबा दें.
गमले में बीजों को नमी और इंडाइरेक्ट सनलाइट में उगने दें. जब बीज में अंकुर फूट जाए तो उसे ढेर सारी धूप लगने दें.
जब गमले में पौधा थोड़ा उग जाए तो उसे बाहर गार्डन में ट्रांसफर कर देना चाहिए.
मिट्टी में अच्छे से गाड़ देने के बाद उसमें रोज पानी डालें.
जब पौधे में संतरे लगने लगें तो संतरे को पूरी तरह से उगने में 7-8 महीनों का समय लगता है.
कुछ चीजों का ध्यान रखें. पानी सही मात्रा में डालें, हालांकि मिट्टी पानी से बहनी नहीं चाहिए लेकिन उसमें नमी पूरी होनी चाहिए. अच्छी मिट्टी में पैसे इन्वेस्ट करें. मिट्टी का पीएच 5.0 से 6.5 होना चाहिए. मिट्टी में लोम की मात्रा भी भरपूर होनी चाहिए. मिट्टी में खाद डालते रहना चाहिए. एक और बात का ख्याल रखें कि पौधे में कीटनाशक जरूर छिड़कें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.