पेरेंट्स-टू-बी स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एथेनिक आउटफिट में स्टनिंग लुक

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt's latest appearance saw them pick ethnic looks

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने किया अपनी मूवी का प्रमोशन

ब्रह्मास्त्र लंबे समय से बन रही थी, वहीं रणबीर और आलिया के फैंस सालों से ब्रह्मास्त्र मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन अब ये मूवी हमें 9 सितंबर को सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी. इस मूवी में लीड रोल प्ले करने वाले कपल यानि रणबीर और आलिया, अब हकीकत में बॉलीवुड का लवी-डवी मैरिड कपल बन चूका है. और इनके फैंस, अब मूवी में एक साथ इस स्टार कपल को देखने के लिए बहुत एक्ससिटेड हैं. साथ ही रणबीर और आलिया इस मूवी के प्रमोशन के लिए आए दिन कहीं न कहीं स्पॉट होते हैं. हालांकि आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं, लेकिन तब भी वह अपनी मूवी का प्रमोशन जोरो-शोरो से कर रही हैं. वहीं हाल ही में आलिया और रणबीर को ट्रेडिशनल वियर में देखा गया. 

आलिया और रणबीर मुंबई के एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट 

आलिया और रणबीर अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए काफी बार स्पॉट हुए हैं, लेकिन इस बार उनके एथेनिक आउटफिट ने सबके होश उड़ा दिए. आलिया भट्ट ग्रीन और ब्लू कलर के अनारकली सूट में नज़र आईं. हैवी गोल्ड बॉर्डर के साथ इस कुर्ते में लॉन्ग स्लीव थी, साथ ही आलिया ने इसे ब्लू दुपट्टा के साथ कैरी किया. आलिया ने इस मौके के लिए अपराजिता तूर हील वाली कोल्हापुरी पहनी थी और अपडू हेयरस्टाइल के साथ झुमका ईयररिंग्स कैरी किए. साथ ही उन्होंने इस लुक को ओर ज़्यादा ट्रेडिशनल बनाने के लिए अपने बालों में गजरा पहना था. वह इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 

बात अगर रणबीर कपूर की हो, तो वह हर आउटफिट में काफी स्टाइलिश लगते है. उन्होंने मैचिंग पजामा के साथ लॉन्ग स्लीव व्हाइट कुर्ता वियर किया. साथ ही उस कुर्ते को ओर भी स्टाइलिश बनाने के लिए, उन्होंने इस कुर्ते पर मस्टर्ड टोंड वेस्ट कैरी की. रणबीर पर ये आउटफिट बेहद क्लासी लग रहा था. हेयरबैंड से अपने बालों को सेट कर, उन्होंने अपने एथनिक आउटफिट को पूरा करने के लिए टैन जूती पहनी थी. इस कम्पलीट लुक में रणबीर कपूर काफी हैंडसम और अट्रैक्टिव लग रहे थे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Farmer Protest: Jagdeep Dhankar ने किसानों के मसले पर कृषि मंत्री से पूछे ये सवाल
Topics mentioned in this article