Holi Hair Care: होली खेलने से पहले और बाद में ऐसे करें बालों की देखरेख, नहीं होंगे हेयर डैमेज 

Holi Hair Care Tips: अगर आप भी होली खेल रहे हैं तो यहां जानिए किस तरह बालों का ख्याल रखा जा सकता है. लड़के और लड़कियों दोनों के काम आएंगे ये टिप्स. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Holi Hair Care: होली खेलने से पहले और बाद में ऐसे करें बालों की देखरेख, नहीं होंगे हेयर डैमेज 
Pre And Post Holi Hair Care: इस तरह होली पर रखें बालों का ख्याल. 

Hair Care Tips: होली के त्योहार में जमकर रंग खेलने का मजा ही कुछ और होता है. सोचते सब यही हैं कि थोड़ा-बहुत रंग लगाकर होली खेलेंगे और नहा-धोकर आराम करेंगे. लेकिन, जब होली खेलना शुरू की जाती है तो कब रंग खेलते-खेलते पूरा दिन निकल जाता है पता नहीं चलता. इससे होता यह है कि ये कच्चे-पक्के रंग बालों में कई-कई घंटों तक लगे रह जाते हैं और बालों को डैमेज (Hair Damage) करते हैं. मुसीबत तो तब ज्यादा महसूस होती है जब स्कैल्प से इन रंगों को निकालना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह होली (Holi) खेलने से पहले और बाद में बालों की देखरेख की जा सकती है. यहां बताए हेयर केयर टिप्स को ध्यान में रखकर आप होली पर अपने बालों को डैमेज होने से बचा सकते हैं. 

पलाश के फूलों से बनाएं घर पर गुलाल, इस रंग से होली खेलने पर स्किन को मिलेंगे फायदे 

होली खेलने से पहले और बाद में बालों की देखरेख | Pre And Post Holi Hair Care 

बालों पर लगाएं तेल 

होली खेलने से पहले बालों पर अच्छी तरह तेल लगाएं. आप नारियल का तेल (Coconut Oil), बादाम का तेल या सरसों का तेल लगा सकते हैं. अच्छे से तेल लगाने पर स्कैल्प और बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है जो बालों को होली के रंगों से नुकसान होने से बचाती है. 

बालों को खुला ना रखें 

अगर आपके बाल लंबे हैं तो बालों को खुला रखने के बजाय ढीली चोटी बांथ लें. इससे बाल रंगों (Holi Colors) के संपर्क में कम से कम आते हैं और उन्हें नुकसान भी कम होता है. वहीं, होली खेलने के बाद बालों को साफ करना आसान हो जाता है. 

Advertisement
कोई टोपी या स्कार्फ पहन सकते हैं

होली खेलते हुए बालों को नुकसान ना हो इसके लिए कोई टोपी या स्कार्फ सिर पर बांधा जा सकता है. यह फैशनेबल तो लगता ही है, साथ ही बालों को केमिकल वाले रंगों से भी बचाए रखता है. इससे बाल कलर कम एब्जॉर्ब करते हैं. 

Advertisement
बालों को धोकर सुखाएं 

होली खेल लेने के बाद बालों को शैंपू से धोना स्किप ना करें. शैंपू से अच्छी तरह बालों की सफाई करने पर ही होली के पक्के रंग बालों से निकलेंगे. अगर रंग गहरा हो तो हल्के गर्म या गुनगुने पानी से सिर धोया जा सकता है. 

Advertisement
स्कैल्प को कर सकते हैं स्क्रब 

अगर सिर की सतह पर गहरा रंग चढ़ गया है तो सिर को स्क्रब किया जा सकता है. इसके लिए कॉफी में नारियल का तेल मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को स्कैल्प पर मलें. सिर पर जमी डेड स्किन सेल्स, होली के रंग और गंदगी सब इस स्क्रब से निकल जाएंगे. इस स्क्रब को अच्छे से धोकर निकाल लें. 

Advertisement
दही से धो सकते हैं बाल 

होली के रंग सिर से हटाने के लिए और होली खेलने से ड्राई हुए बालों को एकबार फिर नमी देने के लिए सिर को दही से धोया जा सकता है. बालों पर आधे घंटे दही लगाकर रखने के बाद सिर को धोएं या दही से तुरंत ही बाल धोकर साफ कर लें. आप चाहे तो दही और अंडे का हेयर मास्क (Hair Mask) बनाकर भी सिर पर लगा सकते हैं. इससे डैमेज हुए बाल रिपेयर हो जाएंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Holi 2025: ब्रज में होली का उल्लास चरम पर, चारों तरफ रंगों की बौछार | News Headquarter