Prajakta Koli ने कहा चेहरे पर जादू दिखाता है यह स्क्रब, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप भी कर सकती हैं ट्राई 

Prajakta Koli Skin Care: रसोई की सिर्फ 4 चीजों से बनकर तैयार हो जाता है यह स्क्रब जिसे प्राजक्ता कोली त्वचा पर लगाती हैं. प्राजक्ता का कहना है कि इससे उनकी स्किन निखर जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Face Packs For Glowing Skin: चेहरे को निखारने के लिए प्राजक्ता कोली लगाती हैं यह फेस पैक. 

Celebrity Skin Care: त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे कई तरह से फायदेमंद होते हैं. ये नुस्खे प्राकृतिक होते हैं और औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं जिससे त्वचा को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. अगर सही तरह से रसोई की चीजों का इस्तेमाल किया जाए तो आपको पार्लर के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसा ही एक नुस्खा शेयर किया है यू्ट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर और एक्टर प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) ने. प्राजक्ता रसोई की सिर्फ 4 चीजों को मिलाकर इस स्क्रब को तैयार करती हैं. इसे हाथ-पैरों की टैनिंग हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और चेहरे पर निखार पाने के लिए भी लगाया जा सकता है. चलिए देरी किस बात की, आप भी जान लीजिए प्राजक्ता कोली की निखरी त्वचा का राज.

फेस वॉश नहीं बल्कि रसोई की इन 2 चीजों से धोएं चेहरा, एक्सपर्ट ने बताया नुस्खा, महंगे क्लेंजर भी फेल हैं इसके आगे

प्राजक्ता कोली का होममेड स्क्रब | Prajakta Koli Homemade Scrub 

स्क्रब बनाने के लिए बेसन या चावल का आटा लेकर उसमें दही, हल्दी और शहद (Honey) मिला लें. अच्छे से मिक्स करने के बाद इस स्क्रब को त्वचा पर लगाया जा सकता है. स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है. इससे चेहरे या हाथ-पैरों पर जमी डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और त्वचा पर निखार नजर आता है. इसे हफ्ते में एक या 2 बार आजमाया जा सकता है. 

ऑयली स्किन के लिए स्क्रब (Scrub For Oily Skin)

प्राजक्ता कोली के बताए स्क्रब के अलावा भी कुछ और स्क्रब हैं जिन्हें आसानी से बनाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. ऑयली स्किन (Oily Skin) पर नीम पाउडर से बने स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है. नीम का स्क्रब बैक्टीरिया भी दूर करता है और स्किन की चिपचिपाहट को हटाकर स्किन को निखारने में मददगार होता है. नीम का स्क्रब बनाने के लिए नीम पाउडर में दूध या फिर पानी डालकर पेस्ट बना लें. इसमें थोड़ी सी हल्दी भी डाल सकते हैं. बस तैयार है नीम स्क्रब. 

ड्राई स्किन के लिए स्क्रब (Scrub For Dry Skin)

ड्राई स्किन पर शहद से बने स्क्रब का कमाल का असर नजर आता है. शहद के स्क्रब से त्वचा को हाइड्रेशन भी मिलती है और खुजली नहीं होती रहती. शहद के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के लिए सूदिंग साबित होते हैं. शहद में दालचीनी का पाउडर डालकर स्क्रब तैयार किया जा सकता है. 

Advertisement
सेंसिटिव स्किन के लिए स्क्रब (Scrub For Sensitive Skin)

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप ओटमील का स्क्रब लगा सकते हैं. ओटमील के स्क्रब से फ्लेकी स्किन तो हटती है लेकिन यह स्किन पर सख्त नहीं होता है. एक चममच ओटमील में एक चम्मच शहद डालकर मिलाकर लगा सकते हैं. 

कोंबिनेशन स्किन के लिए स्क्रब (Scrub For Sensitive Skin) 

कोंबिनेशन स्किन जो कहीं-कहीं से ड्राई और कहीं से ऑयली होती है उसपर कॉफी का स्क्रब (Coffee Scrub) लगाया जा सकता है. कॉफी स्क्रब बनाने के लिए कॉफी पाउडर में जरूरत के अनुसार शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस स्क्रब को त्वचा पर मलें और फिर धोकर साफ कर लें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Yuva 2025: Javed Akhtar ने Singer Armaan Malik के करियर और Generation पर क्या कहा? | Bollywood
Topics mentioned in this article