NDTV को दिए एक्सक्लुजिव स्टेटमेंट में Prada ने माना कि उसके मिलान में हुए मेन्स 2026 स्प्रिंग/समर शो (Men's Spring/Summer Show) में जिन फुटवियर को फीचर किया गया था वो भारत के ट्रेडिशनल हैंडक्राफ्टेड पीसेस से इंस्पार्ड थे. असल में भारत के महाराष्ट्र और कर्नाटक की फेमस कोल्हापुरी चप्पल (Kolhapuri Chappal) को प्राडा ने अपने फैशन शो में फीचर किया था और उस समय भारत को किसी तरह का क्रेडिट नहीं दिया गया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट्स का तांता लग गया. यूजर्स का कहना था कि यह कोल्हापुरी चप्पल भारत की आर्ट है और इसे बिना किसी क्रेडिट के प्राडा का अपने शो में यूज करना सही नहीं है. लेकिन, एनडीटीवी को दिए स्टेटमेंट में प्राडा ने माना है कि इन कोल्हापुरी चप्पलों की इंस्पिरेशन भारत से ली गई है.
Shefali Jariwala के ये लुक हमेशा रहेंगे सदाबहार, 6 वाला तो लड़कियों के बीच हो गया था वायरल
अपने स्टेटमेंट में प्राडा ग्रूप प्रेस ऑफिस ने इस बात का जिक्र किया कि, "हम प्राडा ग्रूप में हमेशा से क्राफ्टमेनशिप, हेरिटेज और डिजाइन की पंरपंरा को सेलिब्रेट करते आएं हैं. प्राडा इस बात को मानता है कि वो महाराष्ट्र और कर्नाटक में बनने वाले ट्रेडिशनल भारतीय फुटवियर से इंस्पायर्ड हैं जिन्हें मिलान में मेन्स 2026 स्प्रिंग समर शो में फीचर किया गया है."
प्राडा की तरफ से आगे कहा गया कि, हम प्रथाओं, सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ाना देने और स्थानीय भारतीय समुदायों के साथ आदान-प्रदान के लिए बातचीत शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जैसाकि हमने पहले भी अतीत में किया है जिससे उनके शिल्प की सही पहचान सुनिश्चित हो सके. हम इस विषय पर महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर से इस विष्य पर बात कर रहे हैं.
कोल्हापुरी चप्पल हैंडक्राफ्टेड चप्पल हैं जो आगे से खुली होती हैं, इनका स्ट्रैप टी शेप का होता है और यह लेदर से बनाई जाती हैं. ऑथेंटिंक कोल्हापुरी चप्पल (Authentic Kolhapuri Chappal) लंबे समय तक चलती हैं, कंफर्टेबल होती हैं और इनमें खूबरसूरत डिटेलिंग होती है. ये चप्पलें ज्यादातर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बनाई जाती हैं और कर्नाटक में भी मिलती हैं.