अवार्ड्स सीजन हर फैशनिस्टा के लिए चमकने का मौका होता है, और हम उन्हें उनके फैशन के लिए क्रेडिट देते हैं. वहीं बात अगर रेड कारपेट की हो तो, रेड कारपेट के जरिए एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आती हैं. हाल ही में बेंगलुरु में SIIMA Awards 2022 अवार्ड सेरेमनी हुई, जिसमे सेलेब्स अपने स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आए. यह गाला ना केवल साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए था, बल्कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी था. इस अवार्ड सेरेमनी में सेलिब्रिटी अपने बेस्ट और स्टाइलिश आउटफिट में नज़र आए, लेकिन एक डीवा ने सबकी नज़रें अपनी तरफ खींच ली, वह थीं पूजा हेगड़े. पूजा हेगड़े ने बाउंसी ब्लश पिंक ड्रेस पेहेन कर रेड कारपेट से एंट्री ली, ये ड्रेस उन पर काफी फिट लग रही थी. साथ ही वह इस ड्रेस में काफी गॉर्जियस लग रही थीं. पूजा हेगड़े के आउटफिट में हाई-लो ट्यूल गाउन ऑफ-शोल्डर ट्यूल स्लीव्स, कॉर्सेटेड बोडिस और साइड में ब्लैक रोज डिटेल थीं. वहीं उन्होंने अपनी ड्रेस को ब्लैक हील्स के साथ स्लिंगबैक पर बो के साथ पेयर किया. सुंदर ड्रॉप इयररिंग्स उनके प्रीटी फेमिनिन आउटफिट पर पर्फेक्ट्ली मैच कर रहे थे. पूजा हेगड़े ने मिनिमल फ्रॉस्टी मेकअप के साथ अपने बालों को खुला रखा. वह इस पूरे आउटफिट में एक राजकुमारी लग रही थीं.
पूजा हेगड़े के लिए, रेड कार्पेट इवेंट अपने आप ब्लश पिंक फैशन मोमेंट के अवसर में बदल जाता है. हमने उन्हें आखिरी बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में उनके सभी फैशनेबल फाइनरी में देखा था. उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए ड्रामेटिक फैदर स्कर्ट के साथ स्ट्रैपलेस गाउन चुना था, जो उन पर काफी खूबसूरत लग रहा था. ग्लिटरी वॉटरफॉल इयररिंग्स उस आउटफिट पर सूट कर रहे थे, वहीं स्टेटमेंट टच जोड़ते हुए, उन्होंने एक स्लीक लो पोनीटेल और अपने सिग्नेचर मिनिमल ब्लश फ्रॉस्टी मेकअप के साथ अपना ये लुक कम्पलीट किया.
पूजा हेगड़े का फैशन और स्टाइल, वाकई बेहतरीन है. उनके फैंस उनके हर लुक के दीवाने हैं. वहीं इस बार भी इस खूबसूरत ड्रेस में रेड कारपेट पर धमाकेदार एंट्री से उन्होंने अपने फैंस के होश उड़ा दिए.