बॉडीकॉन मिनी ड्रेस में स्टाइल स्टेटमेंट दे रही हैं पूजा हेगड़े

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े शानदार मिनी ड्रेस में न्यूयॉर्क की सड़कों पर जलवा बिखेर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बॉडीकॉन मिनी ड्रेस में स्टाइल स्टेटमेंट दे रही हैं पूजा हेगड़े

इसमें कोई शक नहीं है कि पूजा हेगड़े के पास स्टनिंग वॉर्डरोब है. अपने ग्लैमरस लुक से लेकर स्टाइलिश एयरपोर्ट आउटफिट तक, दिवा ने हमेशा अपने फैंस को बेस्ट फैशनेबल स्टाइल से अट्रैक्ट किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क में घूमते हुए एक उबर-स्टाइलिश मिनी ड्रेस पहनी थी. ब्राउन कलर की फुल स्लीव्स मिनी ड्रेस में एब्सट्रैक्ट प्रिंट थे और इसमें एक बॉडीकॉन फिटिंग थी जो पूजा की फिट बॉडी के लिए परफेक्ट थी. इसी के साथ पूजा ने ड्रेस को ब्राउन कलर के बूट्स के साथ पेयर किया था. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था और न्यूड लिप टिंट और सॉफ्ट कोहल के साथ उनका मिनिमल मेकअप लुक एकदम परफेक्ट था. 

हाल ही में पूजा हेगड़े ने अपने वेकेशन से स्टनिंग बिकनी में शानदार बीच वाइब्स दिए. पूजा हेगड़े ने आइवरी टू-पीस बिकनी सेट पहना था और इसके साथ उन्होंने कफ्तान लेयर किया था. बिकनी सेट में बैकलेस हाल्टर नेक टॉप था जिसमें पीछे की तरफ टाई-नॉट डिटेलिंग और लो वेस्ट बिकनी बॉटम था. पूजा के स्टाइलिश कटान ने मोनोक्रोम लुक में परफेक्ट पंच जोड़ा. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने गोल्डन डैंगलिंग इयररिंग्स को चुना. सही वेकेशन मूड सेट करते हुए एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को कम से कम रखा. 

Advertisement

Advertisement

द कान्स फेस्टिवल में अपने अल्ट्रा-ग्लैमरस लुक्स से लेकर अपने बीच हॉलिडे के लिए जबरदस्त आउटफिट्स तक, पूजा हर बार अपने फैंस को लुभाने में कामयाब रही हैं. मानसून के दिनों में पूजा ने मल्टी कलर ड्रेस का ऑप्शन चुना. रंगीन को-ऑर्ड सेट में शेड्स में एक स्ट्रैपी टॉप और सेम कलर पैलेट और पैटर्न में मिनीस्कर्ट के साथ एब्सट्रैक्ट प्रिंट शामिल था. उनके नेचुरल हेयर और कम से कम मेकअप उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह से मैच हो रहे थे. 

Advertisement
Advertisement

क्या आपको भी पूजा के वाइब्रेंट वॉडरोब से प्यार है? अगर हां, तो ज़रूर उनके इन स्टाइलिश लुक्स को ट्राई करें. 

Featured Video Of The Day
Waqf Law: 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते' पर Mamata Banerjee का Yogi Adityanath को जवाब
Topics mentioned in this article