Pongal Looks: पोंगल पर इन 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियों से लें आउटफिट इंस्पिरेशन, आप भी लगेंगी बेहद खूबसूरत 

Pongal Looks: इन बॉलीवुड हसीनाओं के आउटफिट्स पोंगल पर पहनने के लिए बेहद स्टाइलिश हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Pongal Looks: पोंगल पर इन 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियों से लें आउटफिट इंस्पिरेशन, आप भी लगेंगी बेहद खूबसूरत 
पोंगल पर आप भी पहन सकती हैं ये खूबसूरत आउटफिट्स

Pongal Looks: पोंगल का दिन खास होता है और इस दिन आपको भी सबसे खास लगना चाहिए. लेकिन हर त्योहार पर एक ही तरह की ड्रेस क्यों पहनी जाए, जब साल नया है तो आपका आउटफिट भी तो सबसे हटकर और अलग होना चाहिए. आपको सबसे अच्छे और ट्रेंडी स्टाइल के आइडियाज इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों से लेने चाहिए. इनके ये लुक्स पोंगल पर कमाल के दिखेंगे और आपका इंस्टाग्राम भी लाइक्स से भर जाएगा. इस लिस्ट में बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां हैं जो अपने ट्रेडिशनल लुक्स से अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. 

ईशा गुप्ता

यूं तो ईशा एथनिक आउटफिट्स में कम ही नजर आती हैं लेकिन वे जब-जब कुछ एथनिक पहनती हैं तो हर नजर उनपर आकर टिक जाती है. इस ब्लू कुरते को उन्होंने ऑरेंज स्कर्ट के साथ पहना है और साथ में नेट का दुपट्टा लिया है जिसपर सुंदर गोटे वाला बॉर्डर है. उन्होंने बालों को जूड़े में बांधा है और लंबे गोल्डन इयररिंग्स पहने हैं. 
 

Advertisement
दीपिका पादुकोण 

दीपिका का ये वेलवेट यलो कुरता सेट पोंगल के लिए परफेक्ट चॉइस है. इस अटायर में उन्होंने हाथों में गोल्डन कड़े पहने हैं जिसमें से एक कड़ा बेहद स्टाइलिश है. उन्होंने बालों को लो पोनी में बांधा है और हल्का मेकअप किया है. इयरिरंग्स से उनका पूरा लुक खिल गया है. 

Advertisement

Advertisement
समांथा रुथ प्रभू 

समांथा का ये पिंक फ्लोरल कुर्ता सेट पोंगल पर क्या खूब जंचेगा. उनके कानों में स्टड्स और गले में चोकर नेकलेस ने पूरे लुक को कंप्लीट कर दिया है. समांथा ने अपने छोटे बालों को हल्के कर्ल्स के साथ पीछे की तरफ रखा है. 

Advertisement
दिव्या खोसला कुमार 

अगर आप पोंगल पर साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो दिव्या का ये लुक आपके लिए ही है. दिव्या इस लुक में गुलाबी साड़ी में नजर आ रही हैं जिसके साथ उन्होंने ऑरेंज स्लीवलेस ब्लाउज पहना है जो साड़ी के बॉर्डर के कलर का है. उन्होंने अपने जूड़े में गेंदे के फूल भी लगाए हुए हैं और हाथ में चूड़ियां पहनी हैं. 

श्रद्धा कपूर 

श्रद्धा की ये साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है. ये लाल, पीली और गुलाबी स्ट्राइप्स वाली साड़ी कैजुअल और क्लासी दोनों है. इसपर उन्होंने खुले बाल रखे हैं और आगे से उन्हें स्टाइल किया है. स्ट्रैपी ब्लाउज और लाइट मेकअप भी उनपर खूब फब रहा है.

Featured Video Of The Day
UPSC Result 2024: Shakti Dubey के Exam Top करने पर क्या बोले पुलिस इंस्पेक्टर पिता?
Topics mentioned in this article