फ्रांस के दौरे पर मार्सिले पहुंचे पीएम मोदी, जानिए वीर सावरकर कनेक्शन और इस जगह के बारे में

PM Modi In Marseille: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं जहां वे बंदरगाह शहर मार्सिले पहुंचे. इस शहर का भारत से एक पुराना नाता है और सावरकर से खास कनेक्शन भी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Marseille Connection With Savarkar: जानिए भारत के लिए क्यों खास है पीएम मोदी का मार्सिले दौरा.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं जहां उन्होंने फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर और बंदरगाह मार्सिले का भी दौरा किया. मार्सिले (Maseille) एक ऐसा शहर जिससे भारत का एक पुराना नाता रहा है. वहीं, नेपोलियन बोनापार्ट और फुटबॉलर जिनेदिन जिदान जैसी हस्तियों का घर मार्सिले में है. यहां दुनियाभर से पर्यटक घूमने आते हैं और इस शहर की खूबसूरती का आनंद लेते हैं. प्रधानमंत्री मौदी ने मार्सेल पहुंचकर इस बात का जिक्र किया कि यह शहर भारत की आजादी में एक विशेष महत्व रखता है. जानिए क्या है भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा मार्सिले का किस्सा और वीर सावरकर (Veer Savarkar) का इस शहर से क्या कनेक्शन है.

 Hug Day 2025: आज मनाया जा रहा है Hug Day यानी गले लगने का दिन, भेजिए किसी खास को यह प्यारभरे विशेज

मार्सिले का वीर सावरकर कनेक्शन | Marseille Veer Savarkar Connection 

प्रधानमंत्री मोदी ने मार्सिले पहुंचकर एक्स (X) पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "मार्सिले में उतरा. भारत की स्वतंत्रता की खोज में यह शहर विशेष महत्व रखता है. यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसी पलायन का प्रयास किया था. मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मांग की कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में ना सौंपा जाए. वीर सावरकर की वीरता पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी!"

Advertisement

जब ब्रिटिश हुकुमत ने सावरकर को गिरफ्तार किया था तो उन्हें पेशी के लिए भारत लेकर जाया जा रहा था और सावरकर ने ब्रिटिश जहाज से छलांग लगाकर भागने का प्रयास किया था. जब वे समुद्र किनारे पहुंचे तो फ्रांसीसी अफसरों ने उन्हें पकड़ लिया. फ्रांस का कहना था कि सावरकर की वापसी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन होगी. इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा. 

Advertisement
मशहूर पर्यटन स्थल है मार्सिले 

मार्सिले एक मशहूर पर्यटन स्थल है. यह शहर अपने अनूठे इतिहास और खूबसूरत इमारतों के साथ-साथ बीचेस के लिए भी मशहूर है. यहां नैशनल पार्क, वाइब्रैंट स्ट्रीट, कैफे, फोटोग्राफी, सुबह की सैर, प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण पार्क और गार्डन, म्यूजिमय, चर्च और एतिहासिक इमारतों की सैर का लुत्फ भी उठाया जा सकता है. कहते हैं यहां की सुंदरता दिल में उतर जाती है. कारीगरी और फूलों से सजी गलियों-बालकनियों वाले इस शहर में घूमना एक अलग ही अनुभव का एहसास देता है.

Featured Video Of The Day
Kirodi Lal Meena Reply: किरोड़ी लाल मीणा ने Madan Rathore को भेजा 5 पन्नों का जवाब
Topics mentioned in this article