Hair Loss: बाल झड़ना बड़ी समस्या बन चुकी है. खासकर कम उम्र के लोगों यानी युवा बालों के झड़ने (Hair Fall) से लेकर गंजे होने की समस्या से खासे परेशान हैं. यह परेशानी लड़कों ही नहीं लड़कियों में तेजी से बढ़ रही है. बाल गिरने और गंजे होने के कारण युवा अपनी पर्सनालिटी को लेकर परेशान होने लगते हैं जिसका सीधा असर उनके कॉन्फिडेंस पर पड़ता है. इसके लिए अधिकतर लोग हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) की मदद लेते हैं लेकिन बालों को फिर से उगाने की एक नई थेरेपी इन दिनों चर्चा में है. इसमें ब्लड से प्लेटलेट प्लाज्मा (Platelet Plasma) की मदद से बालों को फिर से उगाया जाता है. आइए जानते हैं प्लेटलेट प्लाज्मा थेरेपी क्या है और इससे कैसे मदद मिलती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बालों को दोबारा उगाने की प्लेटलेट रिच प्लाज्मा थेरेपी बॉडी की रिजेनरेटिव पावर पर बेस्ड है. इस थेरेपी के लिए में गंजेपन से जूझ रहे व्यक्ति की बॉडी से 8 से 10 मिलीलीटर खून लिया जाता है और उसे सेंट्रीफ्यूज रखकर प्लाज्मा अलग किया जाता है. कंसंट्रेटेड प्लाज्मा ग्रोथ फैक्टर्स और प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जो सेल्स को फिर से जीवन देते हैं. इन्हें स्कल में इंजेक्ट किया जाता है. इससे हेयर फॉलिकल को प्रोटीन, विटामिन और खनिजों का शॉट मिलता है और वे फिर से काम करने लगते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार इस थेरेपी का कोई साइड इफेक्ट या एलर्जी नहीं होती है, क्योंकि दवा के बजाय अपने ही ब्लड के न्यूट्रिएंस का यूज किया जाता है.
इस थेरेपी में कई सेशन की जरूरत पड़ती है और हर सेशन 30 से 40 मिनट की होती है. इस थेरेपी के बाद आसानी से सामान्य कामकाज किया जा सकता है. थेरेपी के 24 घंटे बाद बाल धोएं जा सकते हैं. थेरेपी के असर आमतौर पर तीन महीने के बाद दिखते हैं.
एक्सपर्ट के अनुसार थेरेपी के साथ साथ लाइफ स्टाइल में सुधार जरूरी है. बालों की गिरने की समस्या अक्सर हेल्थ प्रॉब्लम्स और हार्मोन असंतुलन के कारण होता है. लाइफ स्टाइल में सुधार नहीं करने पर बालों के फिर से गिरने की समस्या हो सकती है.
ऐसे लोग जिनके हेयर फॉलिकल्स डैमेज हो गए हैं, उनके लिए यह थेरेपी काम नहीं करती है. उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट ही करने की जरूरत होती है. पीआरपी थेरेपी बालों के झड़ने के र्स्टाटिंग स्टेज पर बेहतर रिजल्ट देते हैं. इस थेरेपी के एक सेशन की कीमत 4 हजार से हजार रुपए के बीच होती है और कम से कम 6 सेशन करवाने की जरूरत पड़ती है.