गुड़हल में नहीं आ रहे हैं फूल तो इस सब्‍जी का बनाकर डाल दें खाद, भर जाएगा flower से

Chemical Free Homemade Fertilizer: पतझड़ के मौसम में क्या आपका गुड़हल का पेड़ भी सूख गया है और इसमें फूल पत्ती नहीं आ रहे हैं, तो आप इस सब्जी के छिलकों से लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
घर पर ही एक सस्ता और नेचुरल फर्टिलाइजर (Liquid Fertilizer For Hibiscus) तैयार कर सकते हैं.

Bottle Gourd Peel Liquid Fertilizer: पेड़ पौधों की देखभाल हमेशा एक छोटे बच्चों की तरह की जाती है, जिसे सही मात्रा में पानी देना, समय-समय पर खाद डालना जरूरी होता है. तभी यह पेड़ पौधे हरे- भरे और फूल-फल देने वाले बनते हैं. खासकर गुड़हल के पौधे की सही देखभाल और पोषण देना बहुत जरूरी होता है. तभी यह हमेशा हरा-भरा और खूबसूरत बना रहता है और जब गुड़हल के फूल खिलते हैं, तो यह न सिर्फ आंगन की सुंदरता को बढ़ाते हैं, बल्कि गुड़हल (Hibiscus Plant) के फूल देवी देवताओं को चढ़ाने का भी विशेष महत्व होता है. लेकिन पतझड़ के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि गुड़हल की पत्तियां पीली पड़ने लगती है और उसमें फूल भी नहीं आते है. इस समस्या से निपटने के लिए आप केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल ना करते हुए घर पर ही एक सस्ता और नेचुरल फर्टिलाइजर (Liquid Fertilizer For Hibiscus) तैयार कर सकते हैं.

Eid Hairstyles: समझ नहीं आ रहा बालों को कैसे बांधे ईद पर, तो इन सेलेब्स से ले लीजिए हेयरस्टाइल का आइडिया

लौकी के छिलके से बनाएं लिक्विड फर्टिलाइजर (Make liquid fertilizer from gourd peel)


जी हां, लौकी के छिलके गुड़हल के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. ये एक नेचुरल खाद के रूप में इस्तेमाल होते है. दरअसल, लौकी के छिलकों में जो पोषक तत्व पाए जाते हैं, वो पौधों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. फूलों की संख्या को भी बढ़ाते हैं. बता दें कि लौकी के छिलके में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो मिट्टी को उपजाऊ बनाने में मदद करते हैं और जड़ों को भी मजबूती देते हैं.



गुड़हल के पौधों के लिए लौकी के छिलके के फायदे (Gourd peel water is beneficial for hibiscus plants)

  1. प्राकृतिक खाद : लौकी के छिलकों में नाइट्रोजन, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो मिट्टी की उर्वरकता को बढ़ाते हैं. जिससे पत्तियां हरी-भरी रहती है. इससे गुड़हल के पेड़ में ढेर सारे फूल आते हैं.
  2. मिट्टी को नमी दें : साधारण पानी की जगह लौकी के छिलकों का पानी मिट्टी को नमी देता है. ये पेड़ को लंबे समय तक मॉइश्चर देने में मदद करता है. इससे पौधे सूखते नहीं है.
  3. कीट से बचाएं : लौकी के छिलकों के पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो पौधों को रोग और कीट से बचाने में मदद करते हैं. इससे पेड़ हरा भरा और फल देने वाला बना रहता है.
  4. सस्ता और आसान उपाय : लौकी के छिलके का पानी बनाने में कोई भी खर्चा नहीं आता है. आप किचन में जब लौकी की सब्जी बनाएं, तो उसके छिलकों से फर्टिलाइजर बनकर तैयार कर सकते हैं.


कैसे बनाएं लौकी के छिलके से लिक्विड फर्टिलाइजर (How to make liquid fertilizer from gourd peel)

  • लौकी के छिलके से लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने के लिए ताजी लौकी के छिलकों को इकट्ठा करें.
  • इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • 1 लीटर पानी में इन छिलकों को डालकर 8 से 10 घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
  • इसके बाद सुबह इस पानी को छान लें और सीधे गुड़हल के पेड़ में डाल दें.
  • चार-पांच दिन तक लगातार ऐसा करने पर आप देखेंगे कि पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा और कुछ ही दिन में गुड़हल के फूल ढेर सारे आने लगेंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shahdara Murder Case: दिल्ली के शाहदरा में महिला की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार