Daily life hacks : क्या आपके फोन के स्पीकर में घुस गई है गंदगी, तो ऐसे करें साफ, क्लीयर आने लगेगी आवाज

इसकी गंदगी को कैसे साफ करना चाहिए कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपके फोन से दोबारा से क्लीयर आवाज आने लगेगी... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आप ईयर क्लीनिंग बड्स से भी फोन के स्पीकर की सफाई कर सकते हैं.

Phone repair hacks : अकसर जब फोन पुराना हो जाता है तो फिर उसकी स्पीकर की आवाज कम हो जाती है. जिसके कारण बात करने में परेशानी होने लगती है. ऐसा स्पीकर ग्रिल में जमी धूल और चिपचिपी गंदगी के कारण होता है. इसकी गंदगी को कैसे साफ करना चाहिए कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपके फोन से दोबारा से क्लीयर आवाज आने लगेगी और फोन की परफॉर्मेंस भी सुधर जाएगी...  

क्या आप भी बहुत ज्यादा सोचते हैं, आइए जानते हैं ओवरथिंक की हैबिट से कैसे पा सकते हैं छुटकारा

कैसे करें फोन के स्पीकर की सफाई - How to clean smartphone speaker

  • आप अपने फोन की सफाई सूखे ब्रश (dry brush) से कर सकते हैं. इससे पहले आप फोन को स्विच ऑफ कर दीजिए. इसके बाद आप ब्रश को स्पीकर पर हल्के हाथों से घुमाएं.
  • इस बात का ध्यान रखें की ब्रश गीला न हो, क्योंकि नमी से स्पीकर खराब हो सकता है. 
  • आप ईयर क्लीनिंग बड्स (Ear Cleaning Buds) से भी फोन के स्पीकर की सफाई कर सकते हैं.
  • आप हल्के हाथ से ईयर क्लीनिंग बड्स से स्पीकर को क्लीन कर सकते हैं, बस ध्यान रखें रूई के रेसे स्पीकर में न फंसे. 
  • इसके अलावा आप कंप्रेस्ड एयर कैन्स से भी फोन के स्पीकर की सफाई कर सकते हैं. लेकिन इससे सफाई करते समय स्पीकर थोड़ी दूरी पर रखें, नहीं तो स्पीकर में नमी पहुंच सकती है, जो स्पीकर को बिना नुकसान पहुंचाए फोन की आवाज को ठीक कर सकता है. 
  • अगर स्पीकर ग्रिल (how to clean ) में चिपचिपी धूल जमी हो, तो क्लीनिंग पुट्टी या स्लाइम का उपयोग करिए.
  • यह मैटेरियल गंदगी को अपनी सतह पर चिपकाकर स्पीकर ग्रिल को गहराई से साफ कर देता है और स्पीकर को बिना नुकसान पहुंचाए चमका देता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India Air Strikes On Pakistan: Jammu Kashmi CM Omar Abdullah ने दिया पाकिस्तान को जवाब
Topics mentioned in this article