हाथ जोड़ने के तरीके से बता देंगे आप कैसी है सामने वाले की पर्सनैलिटी, बस इस एक बात का रखें ध्यान

Personality Test : अगर आप अपने हाथों को आपस में जोड़ते हैं तो इससे आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है. चलिए जानते हैं कैसे ?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Strong personality Test : सामने वाले का स्वभाव बस इस एक चीज से जाएंगे पहचान.

Holding Hand Tells Personality: दुनिया में हर इंसान अलग अलग तरीके से बिहेव करता है. उसके बातचीत के तरीके और हाव भाव से उसकी पर्सनालिटी का अंदाज लगाया जा सकता है. बात करने का तरीका, आंखें मिलाने का तरीका और यहां तक कि बैठने और उठने के तरीके से भी किसी के बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है. ठीक इसी तरह कोई व्यक्ति अपने हाथों को किस तरह आपस में मिलाता है, ये भी उसके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ बताता है. कोई  इंसान जब हाथ जोड़ता है तो उसके अंगूठे की प्लेसिंग से आप उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में

सिलेंडर खाना बनाते समय खत्म तो नहीं होने वाला, क्या आपको भी हर वक्त ये ही डर सताता है तो जानें अब इस तरह से

हाथ जोड़ने के तरीके से पता चलती है पर्सनालिटी  


अगर कोई व्यक्ति आपके सामने बैठा है और बातचीत करते वक्त उसने अपने दोनों हाथ जोड़ रखे हैं तो उसके अंगूठे किस दिशा में हैं, ये पता करने से उसकी पर्सनालिटी के बारे में कई राज खुल सकते हैं. जो लोग हाथ जोड़ते समय अपने सीधे यानी दाएं हाथ के अंगूठे को ऊपर रखते हैं,वो बहुत प्रेक्टिकल होते हैं. ऐसे लोग दिल से कम और दिमाग से ज्यादा काम लेते हैं और ये भावुक होने की बजाय लॉजिक्स को प्रियारिटी देते हैं. ये कम क्रोध करते हैं और शांति से ही अपना काम करना पसंद करते हैं.

  • हाथ जोड़ते समय जिन लोगों के उल्टे हाथ यानी बाएं हाथ का अंगूठा ऊपर की तरफ होता है, वो लोग खुद को लेकर बहुत सजग रहते हैं. ये भावुक होते हैं और दूसरों की फीलिंग का भी सम्मान करते हैं. ये पॉजिटिव माइंड के होते हैं और लोग इनके साथ रहना पसंद करते हैं.
  • जिन लोगों के हाथ जोड़ते समय दोनों अंगूठे समान रहते हैं, ऐसे लोग वेल मेंटेन होते हैं और संतुलित लाइफ जीना पसंद करते हैं. इनके पास काफी नॉलेज होती है और ये लोग छोटी छोटी बातों पर भी गौर करते हैं. इनका नेचर काफी एक्ट्रेक्टिव होता है औऱ ये लोग काफी मददगार साबित होते हैं. 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध